Jaivardhan News

Accused Arrested : राजसमंद में बोर्ड विवाद व शांतिभंग पर तीन आरोपी गिरफ्तार, जमानत के बाद दी चेतावनी

Rajsamand news 000 https://jaivardhannews.com/accused-arrested-board-controversey-rajsamand/

Accused Arrested : राजसमंद शहर के राजनगर क्षेत्र में एक बोर्ड लगाने को लेकर उपजे विवाद व अशांति के मामले में पुलिस ने एक युवती सहित तीन आरोपियों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां शांति बनाए रखने के लिए पाबंद किया। उसके बाद दलित युवा सहित तीन युवाओं ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए प्रशासन की कार्रवाई पर ही सवाल खड़े कर दिए। साथ ही दलित समाज के साथ मिलकर उग्र आंदोलन एवं अनशन की चेतावनी दी है।

Rajsamand News today : राजनगर थाना प्रभारी योगेश चौहान ने बताया कि सदर बाजार राजनगर में बिना अनुमति बोर्ड लगाने पर उपजे विवाद पर शांतिभंग करने के आरोप में पठानवाड़ी, राजनगर निवासी नईम खां पुत्र शरीफ खां पठान, सदर बाजार, राजनगर निवासी फरहान अली पुत्र अकरम अली एवं बांडियावाला, कांकरोली निवासी अफसाना शाह पुत्री मोहम्मद इस्माइल को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाबंद किया गया। पुलिस कस्टडी से मुक्त होने के बाद दलित समाज के युवा व एडवोकेट ईश्वर पहाड़िया, अफसाना शाह सहित तीन युवाओं द्वारा सामूहिक रूप से खड़े होकर अलग अलग तीन वीडियो जारी किए गए। इन वीडियो में बताया कि राजनगर में जिस जगह वे बोर्ड लगा रहे थे, वहां पर पहले से करीब चालीस पचास साल से बोर्ड लगा हुआ था। साथ ही बोर्ड लगाते वक्त किसी भी लोगों ने आपत्ति नहीं की। फिर भी बेवजह पुलिस व प्रशासन द्वारा उन्हें बोर्ड नहीं लगाने दिया। साथ ही पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए नाराजगी जताई। उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर को राजनगर के सदर बाजार में नगरपरिषद या प्रशासन की अनुमति के बिना संकेतक बोर्ड लगाने के लिए सड़क किनारे खुदाई की गई थी। सूचना पर पुलिस के बाद प्रशासन मौके पर पहुंच गया और बोर्ड लगाने के रोक दिया। नगरपरिषद द्वारा बोर्ड को जब्त कर लिया गया है। साथ ही अशांति का माहौल उत्पन्न करने पर पुलिस ने अलग से प्रकरण भी दर्ज किया है। Sign Board Controversey

Controversey in rajsamand : पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Controversey in rajsamand : उप निरीक्षक रमेश मीणा ने बताया कि राजनगर में बोर्ड लगाने को लेकर उपजे विवाद के मामले में सड़क पर तोड़फोड़ करने, सार्वजनिक सम्पत्ती को नुकसान पहुंचाने एवं मजमा एकत्रित मार्ग अवरुद्ध करने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया कि रास्ता अवरुद्ध करने से वाहन चालक व शहरवासी परेशान हुए। इस पर राजनगर थाना पुलिस ने कतिपय लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। अब इस प्रकरण की जांच कांकरोली थाना प्रभारी हनुमंतसिंह सोढ़ा द्वारा की जा रही है।

ये भी देखें : Controversey in rajsamand : राजसमंद में बोर्ड की बात पर बवाल, बिगड़ा माहौल, पुलिस तैनात

Rajsamand Police : आंदोलन व अनशन की चेतावनी

Rajsamand Police : अफसाना शाह व अन्य युवाओं ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से बोर्ड अगर प्रशासन द्वारा नहीं लगाने दिया जाता है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। साथ ही प्रशासन के खिलाफ वे अनशन भी करेंगे, जिसके लिए प्रशासन ही पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा।

Author

Exit mobile version