Jaivardhan News

Accused Arrested : सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलों करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Rajsamand news today https://jaivardhannews.com/accused-arrested-followed-the-miscreants/

Accused Arrested : राजसमंद जिले के कांकरोली में फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है।

Rajsamand Police Action : कांकरोली थानाधिकारी हनवंतसिंह सोढा ने बताया कि कांकरोली में हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर अवैध हथियारों की सप्लाई और रखरखाव करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही, सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो करने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। बताया कि थाना क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनकी निगरानी की जा रही है। इसी अभियान के तहत गुरूवार को किशन लाल(21) पुत्र भुरालाल भील निवासी बाघपुरा, विष्णु (21) पुत्र भुरालाल भील निवासी बाघपुरा, प्रकाश चन्द्र (22) पुत्र रामलाल निवासी बाघपुरा नामक तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। Kankroli news

ये भी पढ़ें : Accident in Student Death : बेकाबू डम्पर की टक्कर से पिपलांत्री के छात्र की मौत, परिजन स्तब्ध

Rajsamand news today : सोशल मीडिया पर करते हैं फॉलो

Rajsamand news today : पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए युवक सोशल मीडिया पर “किंग खान” नामक एक अपराधी गिरोह चलाने वाले हासिम खान उर्फ मोहिद पुत्र आफताब खान पठान निवासी आजाद नगर जलचक्की कांकरोली और मुकेश उर्फ फुग्गा पुत्र मदनलाल गवारिया निवासी भीलमगरी कुण्ड के पास जलचक्की नामक दो अन्य आरोपियों को फॉलो करते थे। ये गिरफ्तार आरोपी हासिम और मुकेश के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपराधियों द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो और फोटो को शेयर करते थे। राजसमंद साइबर पुलिस इन दोनों फरार आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगातार नजर रख रही है। Accused Arrested in rajsamand

Exit mobile version