Accused Arrested : श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा पुलिस ने अवैध रूप से कार में डोडा -पोस्त चूरा परिवहन करते हुए 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर एसपी मनीष त्रिपाठी के दिशा- निर्देश की पालना में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एवं एएसपी महेन्द्र कुमार पारीक के निर्देशन तथा डीएपी दिनेश सुखवाल के सुपरविजन में मंगलवार को श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा की पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान नाथूवास गौशाला के आगे डिंगेला रोड पर 45 किलो अवैध डोडा -पोस्त चूरा की कार में तस्करी करते हुए दो युवकों भगवतीशंकर (31) पुत्र दल्ला गायरी निवासी जावदा बस्ती पुलिस थाना मावली जिला उदयपुर व इन्द्रलाल (26) पुत्र गोदा गायरी निवासी रोडी पुलिस थाना मावली जिला उदयपुर को अवैध डोडा -पोस्त चूरा के साथ गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनसे सघन पूछताछ जारी है। जबकि मांगीलाल उर्फ भीमराज पुत्र मोहनलाल गायरी निवासी बडियार पुलिस थाना मावली जिला उदयपुर कार से निकल कर फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है। Nathdwara News
ये भी पढ़ें : Car Accident : स्कूल जाते समय कार की टक्कर में 11 साल के बच्चे की मौत, कार सवार फरार
Rajsamand news today : नाकाबंदी देखकर भागने लगे
Rajsamand news today : मंगलवार शाम करीब 6:10 बजे नाकांबदी डिगेंला की तरफ से एक सफेद कलर की स्विफ्ट डिजायर कार आती हुई नजर आई, पुलिस वाहन तथा बावर्दी पुलिस जाब्ता को देख कर कार चालक कार को वापिस मोडऩे लगा, कार में चालक के पास बैठा एक व्यक्ति उतरकर भाग गया। जिस पर कार व उसमें बैठे व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने से जाब्ता पुलिस ने पीछाकर कर बमुश्किल से इस कार को रोक कर देखा तो कार में चालक सहित एक व्यक्ति और बैठा हुआ नजर आया। कार में अवैध सामग्री होने की आशंका होने पर कार की तलाशी लेनी प्रारम्भ तो कार की डिग्गी से तीन प्लास्टिक के कट्टे जिनका मुंह बंधा हुआ होकर किसी सामग्री से भरे हुए पाए गए। तीनों कट्टों को नीचे उतरवाकर मुंह खुलवाकर चैक किया तो तीनों कट्टों के अन्दर डोडा -पोस्त चुरा भरा हुआ होना पाया गया। जिसका कुल वजन 45 किलो अवैध डोडा -पोस्त चुरा को जब्त किया गया। दोनो व्यक्तियों द्वारा कार अवैध कार्य में उपयोग में लेने से उस कार को भी जब्त किया गया। दोनों व्यक्तियों के पास से दो मोबाईल फोन भी जब्त किए गए। Rajsamand Police Action