Accused Arrested : राजसमंद जिले के रेलमगरा में पुलिस ने चोरी की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी को देखते हुए बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी प्रभु सिंह चुण्डावत के अनुसार, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशानुसार चोर गिरोह के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुलिस ने चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है। Relmagra news
ये भी पढ़ें : Madan Paliwal Biography : किस्मत का खेल या मेहनत का जादू : देखिए मदन पालीवाल की कहानी
Rajsamand news Today : रेलमगरा थाना पुलिस ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। एएसआई महेन्द्र सिंह मय टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पछमता, सिंदेसर, छतरी खेड़ा, सोनियाणा और आसपास के गांवों में छापेमारी की। इस दौरान कालू प्रजापत पुत्र महेन्द्र प्रजापत निवासी पछमता और दिनेश बंजारा पुत्र तेजमल बंजारा निवासी पछमता को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने 10 अगस्त को सोनियाणा गांव में हुई मोटर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से चोरी की गई 5 एचपी की मोटर भी बरामद की है। दोनों आरोपी नशे की लत के आदी हैं और पुलिस उनसे थाना क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। Rajsamand Police Action