Accused Arrested : रेलमगरा उपखंड क्षेत्र में लगातार हो रही ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के मामले में पुलिस ने सोमवार को वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 4 ट्रैक्टर मय ट्रॉली बरामद किए। इनकी बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है। Theft Arrested in Relmagra
Rajsamand News today : थानाधिकारी प्रभूसिंह ने बताया कि सहाड़ा का खेड़ा गंगापुर भीलवाड़ा निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र मांगू खां पठान, मस्जिद के सामने सिंदेसर कलां रेलमगरा निवासी अब्दुल कलीम पुत्र अनवर खां पठान, रामदेव मंदिर के पास सिंदेसर कलां निवासी शाहरूख पुत्र शौकत खां व बड़वों का मोहल्ला सिंहपुरा पुलिस थाना रायपुर निवासी धर्मेंद्रसिंह उर्फ धर्मेश पुत्र प्रेमसिंह बड़वा को 6 ट्रैक्टर मय ट्रॉली चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपियों से 4 ट्रैक्टर मय ट्रॉली बरामद की गई। गिरोह के सदस्य शहादत शेख निवासी चापाखेड़ी, शाहरूख पठान, कलीम पठान ने सिंदेसर निवासी कन्हैयालाल प्रजापत का महिंद्रा ट्रैक्टर मय ट्रॉली, भैरूलाल चमार का स्वराज ट्रैक्टर मय ट्रॉली, लियाकत खां का स्वराज ट्रैक्टर मय ट्रॉली व गिलुण्ड से लक्ष्मीलाल आचार्य का स्वराज ट्रैक्टर मय ट्रॉली चुराए, जो बरामद किए। सभी आरोपी ट्रैक्टर मय ट्रॉली को 10 से 15 हजार रुपए में गिरोह के सरगना सद्दाम पठान को सहाड़ा खेड़ा ले जाकर दे देते थे। Relmagra Police
Tractor thief arrested : 20 से 30 हजार कमीशन पर बेच देता
Tractor thief arrested : सद्दाम कुछ दिन अपने फार्म हाउस में छुपा कर रखता व 15-20 दिन बाद धर्मेंद्र उर्फ धर्मेश बड़वा के मार्फत ग्राहक तलाश कर फाइनेंस के सीजशुदा ट्रैक्टर व कागजात बताते हुए बेच देता था। गिरोह का सरगना सद्दाम पठान मुस्लिम समाज का सदर होकर अन्य सदस्यों से चोरी करवा कर ट्रैक्टर ट्रॉलियां मंगवाता व अपने फार्म हाउस में छुपाकर रखता था। बाद में अपने साथी धर्मेश के मार्फत बेचता था। धर्मेश प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों में काम करता और 20 से 30 हजार कमीशन लेकर चोरी के ट्रैक्टर मय ट्रॉली बिकवाने का काम करता था। सद्दाम पठान के पास सफारी कार है। फार्म हाउस बनाकर सहाड़ा के पास रहता है। इसके विरूद्ध पूर्व में गैंग रेप, डकैती, अवैध बजरी व अवैध गांजा के 6 प्रकरण दर्ज हैं। सद्दाम पूर्व में विशाखापटनम में भी 80 किलोग्राम गांजा के मामले में गिरफ्तार हुआ था और 3 साल पूर्व एक वर्ष जेल में रहा था।