Accused Arrested : राजसमंद जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल दुकान में चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना एक नवंबर की रात को जेके सर्कल के पास हुई थी जब चोरों ने मोबाइल दुकान की छत तोड़कर दुकान में घुसे और कई मोबाइल फोन, टच स्क्रीन और अन्य सामान चोरी कर ले गए थे। दुकान मालिक सुरज कुमावत ने इस संबंध में कांकरोली थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार किया। theft in Mobile shop
Rajsamand news today : पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में डालुराम गमेती (20) पुत्र कालु लाल निवासी पानेरियों की मादड़ी भील बस्ती नाथद्वारा, मोहन लाल भील (30) पुत्र पोखर भील निवासी भील बस्ती पानेरियों की मादड़ी, रतन सिंह (30) पुत्र खुमानसिंह पडियार निवासी मेफावतों का वास समीचा थाना केलवाडा व भेरूलाल (32) पुत्र रघुलाल जोशी निवासी मोगाणा थाना नाथद्वारा शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों ने चोरी के बाद महंगे मोबाइल फोन आपस में बांट लिए थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस का मानना है कि इन आरोपियों से पूछताछ में और भी चोरी की वारदातें खुल सकती हैं। Rajsamand Police Action