Theft Arrested https://jaivardhannews.com/accused-arrested-theft-in-the-temple/

Accused Arrested : देवगढ़ दिवेर थाना क्षेत्र के मंदिरों में हो रही चोरियों को लेकर पुलिस ने बुधवार को आदतन नशेड़ी गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद करते हुए घटना के समय उपयोग में लिए वाहन को जप्त किया।

Rajsamand Police : थानाधिकारी भवानीशंकर ने बताया कि बजेतो की गुंवार दिवेर निवासी मनोहरसिंह 20 पुत्र लक्ष्मणसिंह रावत, मालजी का छपरा दिवेर निवासी हेमेंद्रसिंह उर्फ हेमसिंह 22 पुत्र सोहनसिंह रावत व चांदला की गुवार छापली दिवेर निवासी चेतनसिंह 18 पुत्र पूरणसिंह रावत को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी आदतन नशेड़ी होकर सुनसान जगहों की रैकी कर रात के समय चोरी करते है तथा चोरी के रुपयों से मौज मस्ती करते हैं। उड़ेश्वर मंदिर में चोरी से पूर्व आरोपियों ने जंगल में शराब पार्टी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने गत 19 जुलाई रात्रि उड़ेश्वर महादेव मंदिर छापली में दान पात्र की पेटी को तोड़कर ले गए। वहीं 22 जुलाई को ऐसा ही प्रयास वापस किया। 28 जुलाई को भी दुसरे दान पात्र को बुरी तरह से तोड़कर उसमें रखे 20 हजार रूपए लेकर फरार हो गए। तीनों आरोपियों ने रात में मंदिर में घुसकर त्रिशुल से दानपात्र को तोड़कर राशि चुराना कबूल किया। Rajsamand News Today

ये भी पढ़ें : Raping Minor : रेप के बाद किशोरी हुई गर्भवती, 65 साल का वृद्ध गिरफ्तार

Theft in temple : शराब के नशे में धुत चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना

Theft in temple : दिवेर पुलिस ने मंदिर में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का माल, नकदी और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी आदतन शराबी हैं और सुनसान जगहों की रेकी कर रात्रि में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। मंदिर में चोरी करने से पहले आरोपी जंगल में शराब की पार्टी कर रहे थे। चोरी के रुपयों से आरोपी मोज-मस्ती करते थे। Bhim Devgarh News