Accused Arrested : राजसमंद जिले के कांकरोली क्षेत्र में हाल ही में हुई फायरिंग की घटना के बाद अवैध हथियारों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पारीक और डीवाईएसपी विवेक सिंह के निर्देशन में गठित विशेष टीमों द्वारा कांकरोली थाना क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान पुलिस ने तीन और व्यक्तियों को अवैध पिस्टल और धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। Accused Arrested With Weapons
Rajsamand news today : पुलिस को एक विश्वसनीय सूत्र से सूचना मिली कि एक युवक देसी पिस्टल के साथ भाणा से कांकरोली की ओर आ रहा है। इस सूचना के आधार पर कांकरोली थाने से एएसआई शंभु सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने वासोल तिराहे पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुआ। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान ईकलाश उर्फ इक्का उर्फ माहिर उर्फ बड़ा (20), निवासी भील बस्ती सनवाड़ के रूप में हुई। पुलिस इस मामले में युवक से गहन पूछताछ कर रही है। कांकरोली पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान को जारी रखते हुए 5 अगस्त को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया। हेड कॉन्स्टेबल कमलेश कुमार की टीम ने को डी मार्ट के पीछे छुरी के साथ शब्बीर खान को गिरफ्तार किया, जो बागपुरा का निवासी है। इसके अलावा, एएसआई शांति लाल की टीम ने आसोटिया निवासी दिलीप पुत्र मोहन गुर्जर को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया। Rajsamand Police Action