पुलिस ने पानी की मोटर चोरी करने वाले तीन आरोपियों काे गिरफ्तार कर लिया। प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दी कि कुएं में लगी 3 HP की पिलाई की मोटर चोरी हो गई थी। जिसके बाद पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।
केलवाड़ा थाना प्रभारी विशाल गावरिया ने बताया कि दोवास केलवाड़ा थाना निवासी चुन्नीलाल पुत्र हीरालाल(37) जाति गुर्जर ने 9 मार्च को थाने में रिपोर्ट दी। बताया कि 8 मार्च को दोवास नामी नवी बावड़ी खेत पर आया जहां पर देखा कि खेत पर लगी पानी की मोटर नही थी। उसके बाद चोरी की आशंका जताते हुए थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में चोरी व नकाबजनी के खिलाफ आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अर्न्तगत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार पारीक राजसमंद, वृत्ताधिकारी कुंभलगढ शिव प्रकाश हगरन, केलवाड़ा थानाधिकारी विषाल गवारिया के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जवारलाल पुत्र पन्नालाल(28) जाति भील निवासी दोवास थाना केलवाडा, भैराराम पुत्र नारूलाल(22) जाति भील निवासी दोवास और हेमराम पुत्र चैनाराम(21) जाति भील, निवासी दोवास थाना केलवाडा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तीन आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 3 HP की मोटर व अन्य माल बरामद कर लिया।
ये थी पुलिस टीम
- हीरसिंह सउनि थाना केलवाडा
- रितेश कुमार कॉन्स्टेबल थाना केलवाडा
- मोहनलाल कॉन्स्टेबल थाना केलवाडा
- हेतराम कॉन्स्टेबल थाना केलवाडा
- सुरेन्द्र सिंह कॉन्स्टेबल थाना केलवाडा