Jaivardhan News

ग्रामीणों के आंदोलन के आगे प्रशासन झुका :उम्मेदपुरा में प्रशासन ने चलाया पीला पंजा, ध्वस्त किए अतिक्रमण

01 https://jaivardhannews.com/administration-bowed-in-front-of-villagers-movement-administration-ran-yellow-paw-in-umaidpura-demolished-encroachments/

केलवा क्षेत्र की धांयला ग्राम पंचायत अन्तर्गत उम्मेदपुरा में पौधरोपण के लिए आरक्षित सरकारी चारागाह भूमि पर करीब 10 बीघा क्षेत्रफल में व्याप्त अतिक्रमण ग्रामीणों के लगातार आंदोलन एवं भारी आक्रोश के चलते आखिरकार प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त होने से ग्रामवासियों में हर्ष छा गया है तथा उन्होंने इसे अपनी एकजुटता की जीत बताया है।
विगत दिनों से ग्रामवासियों द्वारा कई बार प्रशासन को ज्ञापन देने, कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन एवं हाल ही में कार्रवाई नहीं होने पर आमरण अनशन व उग्र आंदोलन की चेतावनी देने के बाद अंततः प्रशासन चेता तथा अतिक्रमण हटाने की कार्ययोजना तैयार की। इसके तहत निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंगलवार को राजसमन्द तहसीलदार राजेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में अधीनस्थ कार्मिकों का दल अतिक्रमण स्थल पहुंचा। जेसीबी, ट्रेक्टर आदि जरूरी संसाधन भी उनके साथ थे।

शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर केलवा थानाधिकारी प्रवीण जुगतावत के साथ जाब्ता भी मौके पर तैनात रहा। प्रारम्भ में सहायक विकास अधिकारी अम्बालाल भोई, करणसिंह राव, महावीर सिंह खिरिया, भू अभिलेख निरीक्षक श्यामसुन्दर, पटवारी राजेश रेगर, ग्राम विकास अधिकारी बालूराम सैनी आदि ने दस्तावेजी प्रक्रिया पूर्ण कर अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान चारागाह भूमि पर अतिक्रमियों द्वारा निर्मित पक्के कमरे जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिए वहीं करीब 10 बीघा भू-भाग पर अतिक्रमण कर लगाई गई बाड़ को भी पूरी तरह हटा दिया गया। काफी देर चली कार्रवाई के बाद उक्त भूमि पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त हो गई जिसे पुनः पौधरोपण के लिए आरक्षित 116 बीघा भूमि में मिला लिया गया। इस दौरान धांयला उप सरपंच रमेश लोहार की मौजूदगी में पंचायत ने अतिक्रमण स्थल से सामग्री जब्त करने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर में भरकर पंचायत में पहुंचाया।


इधर, अतिक्रमण हटाने की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामवासी मौके पर जमा हो गए पूरी कार्रवाई के दौरान वहां लोगों की भीड़ लगी रही। लोगों ने गांव की भूमि अतिक्रमण मुक्त होने पर काफी हर्ष जताया। इस दौरान उप सरपंच रमेश लोहार, शिवसिंह, नाथूसिंह, मनोहर सिह, रामलाल, रमेश सेन, लालसिंह, हिम्मत सिंह, जयसिंह आदि ने हर्ष जताते हुए इसे ग्रामवासियों की एकजुटता एवं संघर्ष की जीत बताया तथा कहा कि ग्रामवासियों ने ग्रामहित में जो आंदोलन किया है, वह रंग लाया है जो अत्यंत हर्ष का विषय है। ग्रामवासियों ने कहा कि उक्त चारागाह भूमि पर अब पौधरोपण कार्य निर्बाध हो सकेगा तथा यह कार्य पूरी तत्परता से कराया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में पंचायत ने उम्मेदपुरा में 116 बीघा चारागाह भूमि पौधरोपण के लिए आरक्षित की थी जहां सेवा मंदिर ट्रस्ट उदयपुर के सहयोग से पौधरोपण जारी था लेकिन उक्त भूमि के करीब 10 बीघा क्षेत्र में गांव के ही कतिपय व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर लिया जिसे लेकर ग्रामवासी आक्रोशित थे एवं पौधरोपण कार्य बाधित हो रहा था। ग्रामीण लम्बे समय से अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे तथा लगातार प्रशासनिक उदासीनता को लेकर हाल ही में आमरण अनशन एवं उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी जिस पर गम्भीरता दिखाते हुए प्रशासन ने आखिरकार अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया।

Exit mobile version