Jaivardhan News

Rajsamand : वैरागी समाज का स्नेह मिलन एवं अभिनंदन समारोह, प्रत्येक युवा को एकजुट करने का किया आव्हान

Relmagra news https://jaivardhannews.com/affectionate-meeting-of-bairagi-samaj/

Rajsamand : अखिल मेवाड़ वैष्णव वैरागी परिषद सूरजबारी के संयुक्त तत्वाधान में स्नेह मिलन एवं अभिनंदन समारोह अध्यक्ष गोवर्धन दास वैष्णव की अध्यक्षता एवं आम मेवाड़ वैष्णव वैरागी समाज विकास समिति मातृकुंडिया के अध्यक्ष नाथू दास लसाडिया, संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष भैरू दास नगरी मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मातृकुंडिया महामंत्री रामस्वरूप वैष्णव महेंद्रगढ़, गोवर्धन दास गंगापुर, नानू दास बावलास, शांति दास हतियाणा, अखिल मेवाड़ वैष्णव वैरागी परिषद राजसमंद जिलाध्यक्ष राधेश्याम काबरा, रेलमगरा तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण दास महेन्दूरिया आदि अति विशिष्ट अतिथि थे।

Vaishnav Samaj : इस अवसर पर मातृकुंडिया अध्यक्ष नाथू दास लसाडिया ने कहा कि आम मेवाड़ वैष्णव वैरागी समाज विकास समिति मातृकुंडिया ने एक ही लक्ष्य रखा है कि प्रत्येक गांव में जाकर प्रत्येक युवाओं को मातृकुंडिया के साथ जोड़कर एकजुट करने का कार्य प्राथमिकता के साथ प्रत्येक व्यक्ति को करने के लिए आव्हान किया। प्रत्येक युवाओं को जोड़कर मंडल स्तरीय एवं मातृकुंडिया कार्यकारिणी का गठन करने का कार्य कर प्रतिभा सम्मान एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और प्रतिभा सम्मान एवं खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से शिक्षित समाज का निर्माण करने के लिए प्रत्येक समाज के व्यक्ति में शिक्षा के प्रति जागृति लाने का लक्ष्य तय कर रखा है।

ये भी देखें : Rajsamand : युवक ने लगाया प्रेमिका के परिजनों पर हमले का आरोप, युवती ने युवक के खिलाफ दर्ज कराया मामला

युवा की एकजुटता से ही शिक्षित समाज का निर्माण संभव

राजसमंद जिलाध्यक्ष राधेश्याम काबरा ने वैरागी समाज के आयोजित स्नेह मिलन एवं अभिनंदन समारोह में आए अतिथियों का शब्द सुमनो से स्वागत करते हुए कहां कि मातृकुंडिया कार्यकारिणी ने जो लक्ष्य रखा है प्रत्येक गांव में बैठे हुए युवाओं को जोड़कर युवा कार्यकारिणी विस्तार करने का कार्य जो किया जा रहा है यह कार्य प्रशंसा योग्य है। इससे युवाओं के जुड़ने के साथ ही शिक्षित समाज का निर्माण का होना संभव हो पाएगा। इसके साथ ही मातृकुंडिया संरक्षक भैरू दास नगरी, शांति दास हतियाणा, ने संबोधित करते हुए कहां कि सूरज बारी में निर्माणधीन धर्मशाला में हर संभव मदद समय-समय पर प्राथमिकता के साथ करने का विश्वास दिलाया।

Rajsamand news : युवा अध्यक्ष पर किशनलाल को किया मनोनित

रेलमगरा तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण दास महेन्दूरिया, सूरजबारी अध्यक्ष गोवर्धन दास वैष्णव ने आभार व्यक्त करते हुए सूरजबारी में निर्माणधीन धर्मशाला के कार्य प्रगति के बार में विस्तृत रूप से अवगत कराया। कार्यक्रम में सूरजबारी अध्यक्ष गोवर्धन दास वैष्णव, मातृकुंडिया अध्यक्ष नाथू दास, संरक्षक भैरू दास नगरी, मातृकुंडिया महामंत्री रामस्वरूप वैष्णव की अनुशंसा पर रेलमगरा मंडल के युवा अध्यक्ष पद पर किशन लाल पुत्र भंवर दास वैष्णव लाठिया खेडी को सर्व सहमति से मनोनीत किया गया।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम का संचालन सूरज बारी कोषाध्यक्ष मुकेश वैष्णव लखमीपुरा ने किया। इस दौरान श्याम दास सरवडिया खेडी, बालू दास राजपूरा, महेन्दूरिया उप सरपंच एवं सहकारी समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश वैष्णव, गोकुलदास खड बामनिया, कैलाश दास होमला का खेड़ा, संपत दास, बबलू दास रामथली, रामेश्वर दास, हीरा दास, उचनार खुर्द, मोहन दास लेसवा, उदय राम दास कास्या, मदन दास नगरी, शिव दास, दिलीप वैष्णव , दिनेश चंद्र रेलमगरा, प्रभुदास, कन्हैया लाल सकरावास, पवन दास पछमता, मांगी दास दरीबा, कैलाश राजपुरा सहित समाज के लोग मौजूद थे।

Exit mobile version