Student news https://jaivardhannews.com/affectionate-union-vidya-bhawan-golden-jubilee/

Affectionate union : देलवाड़ा के विद्या भवन गोविंद राम से कसरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष 1991-92 के बैच के छात्राध्यापकों का दो दिवसीय स्नेह मिलन समागम आयोजित हुआ।

Student news : बैच के सुरेश भट्ट, ने बताया कि बैच के तत्कालीन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के सानिध्य में शुक्रवार और शनिवार को आयोजित दो दिवसीय स्नेह सम्मेलन उदयपुर में बड़ी में एक रिसॉर्ट में आयोजित हुआ। दो दिवसीय सम्मेलन में पूरे राजस्थान भर के विभिन्न क्षेत्रों के 91-92 बैचमेट छात्राध्यापकों ने शिरकत की चौंतीस साल बाद अपने गुज़रे दौर के साथियों से मिलकर भाव विह्वल हुए छात्राध्यापकों के स्नेह का स्रोता फूट पड़ा। साथियों ने एक दूसरे को गले मिलाया और एक दूसरे का हाल जानते हुए बिछड़े हुए साथियों को फिर से जिंदगी में शुमार करते हुए दो दिन शहर के विभिन्न धार्मिक और पर्यटन स्थलों की यात्रा की और आपस में हंसी ठिठोली और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के साथ सामुहिक भोज का आनंद भी लिया। छात्राध्यापकों ने अपनी कॉलेज का भी अवलोकन किया।

ये भी पढ़ें : Rain Alert : राजसमंद में बारिश की अच्छी खबर : 4 तालाब छलके, बाघेरी भी लबालब

Rajsamand news today : पूर्व छात्रों का अभिनंदन और सम्मान

Rajsamand news today : तक्षशिला विद्यापीठ के पूर्व छात्राध्यापकों ने संस्थान के निदेशक, इतिहासकार और कॉलेज के तत्कालीन लैक्चरार गोविंद लाल मेनारिया से मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान सभी ने अपने पुराने दिनों के संस्मरण साझा किए। बीएड करने के बाद उच्च मुकाम हासिल करने वाले अपने साथियों को सम्मानित करते हुए सभी ने गर्व महसूस किया। महिपाल सिंह सिसौदिया (पुलिस उप अधीक्षक), घनश्याम गौड़ (एडीपीसी), प्रेरणा भट्ट (सीबीईओ), डॉ. मृदुला तिवारी (डाइट लैक्चरार), डॉ. प्रेमलता स्वर्णकार (कॉलेज लैक्चरार), मुकेश मीना (कस्टम अधिकारी), राज राजेश्वर चौहान और कैलाश नाडोला को उनके संबंधित पदों पर नियुक्त होने पर उपरना पहनाकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन पूर्व छात्रों और संस्थान के बीच गहरे संबंधों का प्रतीक रहा। Takshashila University

Delwara news : ये रहे उपस्थित

Delwara news : तक्षशिला विद्यापीठ के स्वर्ण जयंती वर्ष के बैचमेटों का एक भव्य स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में तत्कालीन छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के सानिध्य में विभिन्न साथियों को शिक्षा क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। गिरीराज सिंह राठौड़, किशोर त्रिवेदी, देश बंधु आचार्य, बद्री लाल कुम्हार, एजाज हुसैन, ममता शर्मा, चंदन गर्ग, मधु लड्ढा, मुर्तजा अल्वी, राजेश बंसल, सुखलाल मीना, आलोक भट्ट, बुद्धि प्रकाश, राजेश गोस्वामी, जय प्रकाश, अनिता मुद्गिल, दिनमान वशिष्ठ, जुगल किशोर, शम्भू लाल प्रजापत, शंकर लाल पटेल, दिनेश मधुकर सहित बड़ी संख्या में बैचमेट साथी इस विशेष अवसर पर उपस्थित थे। इस सम्मेलन ने पुराने दिनों की यादों को ताजा किया और सभी साथियों के बीच एक अद्भुत बंधन को मजबूत किया।

उदयपुर में आयोजित हुए स्वर्ण जयंती बैच के प्रथम स्नेह मिलन समारोह में प्रभाष शांडिल्य, संजय, राम सिंह सहित उदयपुर क्षेत्र के पूर्व छात्राध्यापकों ने व्यवस्थाओं को अंजाम देते हुए मेजबानी का फर्ज निभाया। दो दिवसीय सम्मेलन में चौंतीस साल से बिछड़े साथियों ने करीबी बढ़ाते हुए जल्द ही फिर मिलने के वायदे के साथ शनिवार को एक दूसरे से विदाई ली।