Jaivardhan News

क्या आप भी चाय बनाने के बाद चायपत्ती कूड़े में फेंक देते हैं ?

TEA https://jaivardhannews.com/after-making-tea-the-tea-leaves-are-thrown-in-the-garbage/

चायपत्ती में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। ऐसे में चोट या किसी जख्म पर चाय बनाने के बाद बची चायपत्ती का लेप लगाना फायदेमंद रहता है। उबली हुई चायपत्ती को पहले अच्छी तरह धो लें। फिर इसे चोट पर लगाने से घाव जल्दी भर जाएगा। इसके अलावा आप चाहें तो चायपत्ती को धोकर दोबारा उबाल लें, इस पानी से घाव धोना भी फायदेमंद होता है।

डॉ. तत्सवितु व्यास
सु-जोक थेरेपिस्ट एक्यूप्रेशर
एवं प्राकृतिक सलाहकार

Exit mobile version