Jaivardhan News

RAJSAMAND : दो युवकों की मौत के बाद पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने के लिए देवगढ़ थाने पर धरना

01 78 https://jaivardhannews.com/after-the-death-of-two-youths-a-dharna-at-the-deogarh-police-station-to-sack-the-policemen/

राजसमंद जिले में हाइवे आठ पर कामलीघाटी पुलिस चौकी के पास ट्रेलर के कुलचने से कार सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। प्रथम दृष्टया पुलिस ने सडक़ हादसा बताया, जबकि लोगों का कहना है कि बजरी माफिया द्वारा रंजिश के चलते कुचला गया है और इसके लिए कामलीघाट पुलिस की भी मिलीभगत है। लोग पुलिस चौकी के स्टाफ को बर्खास्त करने व हत्या के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों की तादाद में लोग देवगढ़ थाने पर जमा हो गए। हालात बेकाबू होने पर राजसमंद से एएसपी शिवलाल बैरवा के साथ भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया। सुबह 6 घंटे से समझाइश का दौर जारी है, लेकिन अभी तक न तो शव के पोस्टमार्टम हो पाए और न ही हत्या के आरोपी पकड़े गए हैं।

जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे कामलीघाट पुलिस चौकी से भीम की तरफ हाइवे किनारे कार खड़ी की। फिर दो युवक टॉयलेट करने उतर गए और दो युवक कार में ही बैठे थे। तभी ट्रेलर ने रिवर्स में लेकर बार बार कार को टक्कर मारी, जिससे कार में सवार देवगढ़ निवासी पवन गुर्जर व दौलपुरा निवासी महेंद्र मेवाड़ा की मौत हो गई। घटना के बाद रात को ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्रथम दृष्टया सडक़ दुर्घटना बताते हुए दोनों युवकों के शव देवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में रखवा दिए। दो युवक जो टॉयलेट करने के लिए कार से उतर गए थे, जो बच गए और उनके द्वारा क्षेत्रीय लोगों को भौतिक जानकारी देने पर देवगढ़ शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग उग्र हो गए। अल सुबह सात बजे से ही सैकड़ों की तादाद में लोग एकत्रित होकर देवगढ़ थाने पर पहुंच गए। थाना प्रभारी शैतानसिंह नाथावत द्वारा सभी लोगों से समझाइश के प्रयास किए गए। फिर भी बड़ी तादाद में ग्रामीणों के पहुंचने और हालात बेकाबू होने पर भीम पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्रसिंह राठौड़, भीम सीआई गजेंद्रसिंह भी पहुंच गए और समझाया गया। फिर भी लोग दो मांगों पर अड़े रहे कि पहले कामलीघाट पुलिस चौकी पर तैनात पूरे स्टाफ को बर्खास्त किया जाए और हत्या के आरोपियों को तत्काल पकड़ा जाए, तभी दोनों ही शव के पोस्टमार्टम होने देंगे। इसके बाद राजसमंद से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा भी पहुंच गए और मृतक परिजनों के साथ क्षेत्रीय लोगों से भी समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल देवगढ़ थाने व बाहर मुख्य सडक़ पर सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ जमा है और कोई भी फैसला नहीं हो पाया।

सैकड़ों की भीड़ से जाम हो गया रास्ता
पुलिस थाने के अन्दर व बाहर सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ एकत्रित होने के बाद देवगढ़ से आमेट मार्ग जाम हो गया है। पुलिस द्वारा समझाइश भी की गई, लेकिन बड़ी तादाद में लोगों के आने से हालात बेकाबू हो गए।

ये सवाल नहीं हो स्पष्ट
आखिर दोनों युवक कौन है, क्या करते हैं। यह स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि बजरी माफिया द्वारा जानबुझकर उनकी हत्या की है, तो आखिर बजरी माफिया द्वारा हत्या क्यों की गई। यह कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहे हैं।

Exit mobile version