वैश्विक कोरोना महामारी में जहां लोगों को काफी परेशान होना पड़ा तो कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। कोरोनो की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने चार दिन के लिए चारभुजा मंदिर बंद रखने के आदेश दे दिए। इसको लेकर चारभुजा मंदिर के पट बंद कर दिए है। लेकिन श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे जो मंदिर के बाहर से मत्था टेक वापस लौट रहे है।
मेवाड़ के राजसमदं जिले चारभुजा धाम को तीन दिन बंद रखने के आदेश प्रशासन ने दिया है। इसके बावजूद शुक्रवार को जलझूलनी एकादशी होने के कारण भक्तों का आना जारी हैं। कोरोना के कारण पिछले साल भी दर्शन बंद थे। चारभुजा धाम में जलझूलनी एकादशी पर ठाकुरजी दूध तलाई पर झूलने के लिए जाते है। रोक के बाद भी पिछले साल पुजारी समाज के लोग ठाकुरजी को सरवर स्नान के लिए लेकर गए थे। पुलिस ने होटल और गेस्ट हाउस का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं को नहीं ठहराने के लिए पाबंद किया है। मंदिर में सेवा पूजा और भोग मनोरथ आदि परंपरानुसार किया जा रहा है। प्रशासन ने तीन दिन के लिए मंदिर बंद करने के आदेश जारी कर रखे है। पुलिस ने दर्शनार्थियों को रोकने के लिए जगह-जगह बेरिकेट भी लगा रखे है। इसके बाद भी दूर-दराज से दर्शनार्थियों का आने का क्रम जारी है। मंदिर के बाहर धोक दे रहे है।