Jaivardhan News

#Panther का आंतक : गली- मोहल्ले के बाद अब घरों में घुसने लगे पैंथर, डर व दहशत में लोग

panther rajsamand https://jaivardhannews.com/after-the-village-panther-is-entering-the-houses-of-the-city-people-are-in-panic/

राजसमंद शहर से लेकर गांव- ढाणियों में पैंथर की चहलकदमी रात हो या दिन काफी बढ़ गई है, जिससे आमजन डर व दहशत में जीने को मजबूर है। राजसमंद शहर के नौचोकी पाल हो या अणुविभा, धोइंदा हो या गायरियावास, सब जगह पैंथर की चहलकदमी है। बाजार क्या अब मकानों की छतों पर भी खुलेआम घूम रहे हैं और आए दिन मवेशियों का शिकार भी कर रहे हैं। आए दिन चलते दुपहिया वाहन चालकों पर भी हमले की घटनाएं भी सामने आ रही है। कुछ ऐसे ही हालात पुठोल पंचायत के बागोटा गांव के बने हुए हैं, जहां 15 दिन से दिन ढलते ही पैंथर आबादी क्षेत्र में दस्तक दे देता है, जिससे लोगों को अंधेरे में घर से बाहर निकलना ही मुश्किल हो गया है।

पुठोल व सांगठकला पंचायत क्षेत्र में पांच दिनों से लगातार ने पैंथर ने एक के बाद एक पांच हमले कर दिए। बागोटा सहित बीड़ों की भागल, खरवड़ों की भागल, गुर्जरों की भागल में पैंथर पिछले एक महीने से विचरण कर रहा है। बागोटा के मनोहरसिंह, किशनसिंह, करणसिंह, रतनसिंह, हरिसिंह ने बताया कि पैंथर लगातार गांव में आ रहा है जिससे ग्रामीणों का रात के समय घरों से निकलना मुश्किल होया है। लगातार गांव में पैंथर की दस्तक से ग्रामीणों में खौंफ बना हुआ है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द वन विभाग से गांव में पिंजरा लगवाकर पैंथर पकड़ने की मांग की।

लगातार पांच दिन पैंथर ने किए 5 हमले, दहशत में ग्रामीण

किसान दुविधा में फसल बचाएं या खुद को बचाएं

बागोटा गांव एवं आस-पास के खरवड़ों की भागल, बीड़ों की भागल, गुर्जरों की भागल में पिछले एक महीने से पैंथर आस-पास विचतरण कर रहा है। अब किसानों के सामने विकट परिस्थिति खडी हो गई है। क्योंकि इन दिनों गेहूं की फसल की बुवाई होने के बाद फसल बड़े होने लगी है। किसानों दिन रात फसलों की निगरान करके फसलों को नीलगायों से बचाने की जुगत में चुटे हुए है। मगर गांव में पिछले 6 दिनों से लगातार पैंथर के मकानों में घुसने की घटना के बाद किसानों में खौंफ बना हुआ है। अब किसान झुंड के रूप में फसलों की निगराने कर रहे है। अब किसानों के सामने दुविधा उत्पन्न हो गई है कि फसलों को नीलगाय से बचाएं या पैंथर से खुद को बचाएं।

6 माह बाद भी नहीं पकड़ा तो गोली मार पैंथर की हत्या

जंगल से आबादी की तरफ पैंथर की चहलकदमी काफी बढ़ गई। पहले गांव- ढाणी तक पैंथर के आने की सूचना मिलती रही है, मगर अब तो शहरी क्षेत्र में भी आए दिन सरे बाजार व मकानों में भी पैंथर भटकते हुए पहुंचने लगे हैं। इसी के तहत देलवाड़ा क्षेत्र के बैरण गांव में छह माह से पैंथर बीस से ज्यादा मवेशियों का शिकार कर चुका। साथ ही आए दिन आबादी क्षेत्र में पैंथर के विचरण से परेशान ग्रामीणों ने गोली मार पैंथर की हत्या कर दी। पैंथर का शव जंगल में पड़ा मिला, जहां से वन विभाग ने शव बरामद करते हुए अंतेष्टी करवा दी। साथ ही पोस्टमार्टम के दौरान गोली लगने से पैंथर की मौत का खुलासा हुआ, मगर गोली किसने मारी, यह स्पष्ट नहीं हुआ है। जिस पर वन विभाग की टीम ने प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी है।… पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करिए

Panther के रोचक तथ्य : Panther Facts In Hindi

सावधानी कैसे रखें, कब करता है पैंथर हमला, क्या है खासियत ?

जंगल से आबादी में जंगली जीव जन्तु, जानवरों का आने की बात पुरानी हो चुकी है। क्योंकि अब तो शहरी इलाके में कई जगह पैंथर भी अपना स्थायी आवास बना चुके हैं। सुबह- शाम या रात में पैंथर कहीं न कहीं दिख ही जाता है और कई बार लोगों का आमना सामना होना भी अब आम बात हो गई है। ऐसे में आए दिन शहरी इलाके में पैंथर की दहाड़ भी सुनाई देती है। राजसमंद शहर व पेराफेरी इलाके में पैंथर की चहलकदमी, विचरण, चाल- चलन, अठखेलियां, आराम और शिकार करने के लाइव वीडियो और तस्वीरें देख एक बारगी हर किसी की रूह कांप उठती है। (Panther life) कुछ ऐसे ही पैंथर के रोमांचक, डरावने व लुभावने लाइव वीडियो मोरचणा के युवा व वाइल्ड लाइफ प्रेमी अरिवंद पालीवाल ने शूट किए, जबकि अमित बड़ोला ने लाइव तस्वीरें खींची, जिसे देख हर कोई अचंभित है, रोमांचित है और खुश है, मगर अनजाना डर भी सता रहा है। हालांकि जंगली जानवरों के विशेषज्ञ एवं वन विभाग राजसमंद के एसीएफ विनोद कुमार राय ने स्पष्ट सलाह देते हुए चेताया है कि पैंथर या कोई भी जंगली जानवर एकाएक कभी भी इंसानों पर हमला नहीं करते, लेकिन उसे अगर घेरने का प्रयास किया और कहीं एक जगह फंस गया, तो फिर वह खुद के बचाव के प्रयास में किसी भी व्यक्ति पर हमला कर सकता है, जो स्वाभाविक है। इसलिए अब शहरी क्षेत्र में पैंथर आ ही गया है, तो अब उसके अनुकूल परिस्थिति में जीना सीखना ही एकमात्र विकल्प है। (Panther amazing fact) डिटेल खबर के लिए क्लिक करिए

Exit mobile version