Agriculture Department : राजसमंद में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं। योजनाओं के तहत किसानों को सिंचाई, कृषि उपकरणों और अन्य कृषि कार्यों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। किसानों को जो भी राशि आएगी वह सीधे बैंक खातों में दी जाएगी।
Rajsamand news Today : कृषि विभाग राजसमदं के संयुक्त निदेशक कृषि(वि.) कांकरोली जिला परिषद राजसमंद के कैलाश चंद मेघवंशी ने बताया कि सिंचाई पाइप लाइन और फार्म पौंड योजना के तहत शेष रहे आवेदनों और वित्तीय वर्ष 2024-25 में 20 जून तक प्राप्त आवेदनों को, यदि आवश्यक हुआ तो, वर्ष 2024-25 के लक्ष्यों के अनुसार श्रेणीवार प्राथमिकता सूची तैयार करते हुए रैंडमाइजेशन किया जाएगा। इसके लिए निदेशक ने सुचित किया कि किसान 20 जून तक किसान साथी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइल आवेदन कर सकते हैं। साथ ही 20 जून तक जिन किसानों के आवेदन प्राप्त होंगें उनको रेन्डमाइजेशन अथवा लॉटरी के माध्यम से शामिल किया जाएगा। Government Scheme
ये भी पढ़ें : Deadly Attack : जिला परिषद सदस्य अहीर पर रेत माफियाओं ने किया जानलेवा हमला
Farmers scheme : ज्यादा आवेदन हुए तो लॉटरी के माध्यम से चयन
Farmers scheme : कृषि विभाग राजसमंद के संयुक्त निदेशक कृषि (वि.) कांकरोली जिला परिषद राजसमंद, कैलाश चंद मेघवंशी ने किसानों को सूचित किया है कि यदि डेढ़ गुणा से अधिक आवेदन फॉर्म प्राप्त होते हैं, तो लॉटरी के माध्यम से किसानों का चयन किया जाएगा। यदि आवेदन पत्र डेढ़ गुणा से कम प्राप्त होते हैं, तो ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर किसानों का चयन किया जाएगा। Irrigation Scheme
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- जमीन की जमाबंदी
- जमीन का नक्शा
- जनआधार