Rajsamand : देवगढ़ ब्लॉक में कार्यरत शारीरिक शिक्षक अक्षयराजसिंह राठौड़ का भारतीय हैंडबॉल टीम में चयन हुआ हैं। राठौड़ ने बताया कि उनका चयन ताशकेंट (उज्बेकिस्तान ) में 14 मई से होने वाली 4 थी सेंट्रल ओपन एशियाई हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में किया है।
Handboll Play : ज्ञात रहे कि अक्षय राज ने 2007 से हैंडबॉल में खेलते हुए 14 बार राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेते हुए प्रत्येक में पदक प्राप्त किया। दो बार सीबीएसई आल इंडिया स्कूल प्रतियोगिता में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 12 बार राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की तरफ से भाग लिया, जिसमें 5 बार टीम के कप्तान रहे। पांच बार यूनिवर्सिटी हैंडबॉल प्रतियोगिता मे भाग लेते हुए प्रत्येक बार स्वर्ण पदक प्राप्त किया। ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में भाग लेकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सीनियर स्टेट, जुनियर स्टेट व यूनिवर्सिटी की हैंडबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बेस्ट प्लेयर का खिताब जीता। राठौड़ देवगढ़ ब्लॉक के लासानी पीईईओ के नाड का चौड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 2020 से शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है।
अक्षय राज की इस उपलब्धि पर डी आई जी बी एस एफ व पूर्व अंतरास्ट्रीय बास्केटबॉल ख़िलाडी चंद्र प्रकाश त्रिवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नूतन प्रकाश जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक राजेन्द्र गग्गड, उपजिला शिक्षा अधिकारी शारिरिक शिक्षा बाल मुकुंद वैष्णव, देवगढ मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी मुकुट बिहारी शर्मा, राजस्थान रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव कुलदीप सिंह राजावत, राजसमन्द टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गोपाल लाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज भारद्वाज, उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार नारवानी, सचिव नितिन तिवारी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सुथार, सँयुक्त सचिव मनीष धाभाई, विनीत वेद, मीठा लाल, कुलदीप जोशी, राजसमन्द रग्बी फुटबॉल संघ के सरंक्षक पंकज कोठारी, अध्यक्ष जय सिंह चूंडावत, उपाध्यक्ष अनिल जीनगर, अजय कुमार नारानिया, अभिषेक मनिहार, तपन शर्मा, कुंज बिहारी जोशी, अभिषेक जोशी, गोपाल सिंह शेखावत, सुनील चौहान, राजसमन्द बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ ललित दाधीच सचिव दीन दयाल त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष हेम सिंह, सयुक्त सचिव मनोज त्रिवेदी, मधु सूदन जोशी, एल आई सी के विकास अधिकारी ओम सिंह शेखावत, सहित कई खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।