Jaivardhan News

श्रीनाथजी कॉलेज छात्रों की एक पहल से जरूरतमंद बच्चों के खिले चेहरे

Untitled 6 copy 1 https://jaivardhannews.com/an-initiative-of-shrinathji-college-students/

राजसमंद जिले में उपली ओडन, नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के गोद लिए गांव सलोदा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन राजकीय प्राथमिक विद्यालाय में हुआ।एनएसएस शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खमनोर जमनालाल माली व महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. दीप्ति भार्गव की मौजूदगी में हुआ।

मुख्य अतिथि द्वारा एनएसएस की उपयोगिता व विद्यार्थियों द्वारा शिविर में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से समाज व देश के विकास के लिए तत्पर रहे का उद्गोषण दिया गया। प्राचार्या द्वारा सात दिवसीय एनएसएस शिविर में विद्यार्थियों के द्वारा समाजोत्थान के लिए की गई गतिविधियों से सम्बन्धित जानकारी से अवगत कराया गया। महाविद्यालय एन एस एस स्वयंसेवक द्वारा जरूरतमंद ग्रामीण बच्चों को स्टेशनरी, ऊनी कपड़े, जर्सी, बिस्किट, चॉकलेट, मिठाई वितरित की गई तथा अंतिम गतिविधि के रूप में एक कदम स्वछता की ओर के उद्देश्य के साथ स्वयंसेवक द्वारा सलोदा स्कूल में श्रमदान किया गया। तथा स्कूल व ग्रामवासियों को स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। अंत में डॉ.सौरभ कपूर द्वारा आभार प्रकट किया।

Exit mobile version