Annual Function 02 https://jaivardhannews.com/annual-function-in-shreeji-public-school/

Annual Function : श्रीजी पब्लिक सी. से. स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिकोत्सव “उड़ान.2024” के दूसरे दिन, दिनांक 11 दिसंबर 2024 को कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने एक रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में ए सी जे एम. प्रेम प्रकाश जीनगर, मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार नाथद्वारा भानु प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथियों के रूप में असिस्टेंट प्रोफेसर पी जी काॅलेज सलूम्बर लोकेन्द्र सिंह राठौड़, मेडिकल ऑफिसर कमला नेहरु अस्पताल कांकरोली डाॅ. ज्योतिका चौधरी एवं प्रतिष्ठित व्यापारी भगवतीलाल स्वर्णकार उपस्थित रहे। विद्यालय के निदेशक हेमन्त शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें उपरना और स्मृति चिह्न भेंट किए।

Rajsamand news today : नाथद्वारा स्थित श्रीजी पब्लिक सी. से. स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिकोत्सव “उड़ान.2024” के दूसरे दिन, दिनांक 11 दिसंबर 2024 को आयोजित सांस्कृतिक संध्या ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य महिपाल सिंह शक्तावत के स्वागत उद्बोधन और छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शिव वंदना से हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। गढ़वाली लोकनृत्य ‘बेडू पाका बारा मासा’, राजस्थानी समूह नृत्य ‘पधारो मरुधर देश’ और वेस्टर्न क्लासिकल नृत्य ‘तितली बन उड़ चला’ ने दर्शकों को अनेकता में एकता का अद्भुत नजारा दिखाया। समूहगान में राजस्थानी गीत ‘रुणेचा रा धनियां’, संस्कृत गीत ‘मनसा सतत्म् स्मरणीयम्’ और कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत एक्सप्रेसिव नृत्य ‘जग से हारा नही मैं’ ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कक्षा 6 से 9 वीं के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटक ‘आर्टिफिशियल इंटलीजेंस एंड सोसायटी’ ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। इस नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने वर्तमान समय में तकनीकी के फायदे और नुकसान को बेहद प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। नृत्य नाटिका ‘खेखरा’ के माध्यम से विद्यार्थियों ने नाथद्वारा के दीपावली पर्व पर मनाये जाने वाले अन्नकूट उत्सव की भक्तिमय प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर अतिथियों ने कक्षा 6 से 12 के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में कक्षा 6 से 11 के विद्यार्थियों ने ‘किसी की मुस्कुराहटो पे हो निसार’ गीत की धुन पर वाद्ययंत्रों के साथ संगीतबद्ध प्रस्तुति देकर दर्शकों को खूब आकर्षित किया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रतिभा का एक अद्भुत प्रदर्शन था। Nathdwara News

Shreeji Public School Nathdwara : कार्यक्रम में अतिथियों के उद्बोधन

Annual Function 03 https://jaivardhannews.com/annual-function-in-shreeji-public-school/

Shreeji Public School Nathdwara : श्रीजी पब्लिक सी. से. स्कूल में आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या में उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा और विद्यालय के प्रयासों की खूब सराहना की। कार्यक्रम के अध्यक्ष, ए सी जे एम प्रेम प्रकाश जीनगर ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने विद्यालय के श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम, अध्यापन व्यवस्था और विद्यार्थियों को संस्कार देने के प्रयासों की भी प्रशंसा की। जीनगर ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपनी रुचि के क्षेत्र में आगे बढ़ें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें। विद्यालय के निदेशक हेमन्त शर्मा ने विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और उत्साहपूर्ण प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर प्रयास करता रहेगा। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित ने इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सांस्कृतिक संध्या के संयोजन को प्रभावी बनाने में सभी अध्यापकों के कठोर परिश्रम और आत्मविश्वास की सराहना की। School Event News

Annual Function 05 https://jaivardhannews.com/annual-function-in-shreeji-public-school/

Author