Annual Function : श्रीजी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव की शुरुआत धूमधाम से हुई। 10 दिसंबर, मंगलवार को लेवल-1 से कक्षा 5 तक के छात्रों ने “सृजन 2024” नामक कार्यक्रम के तहत अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
Rajsamand news today : राजसमंद के नाथद्वारा स्थित श्रीजी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव सृजन 2024 का आगाज किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त सिविल जज व न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील कच्छावा व विशेष अतिथि के रूप में करौली सरपंच सुशीला रेबारी, रामचन्द्र रेबारी, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. दीक्षा वर्मा व हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड वेदांता की गुणवत्ता नियंत्रण एवं आश्वासन विश्लेषक आयुषी जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट पीयूष मेड़तिया ने की। विद्यालय के निदेशक हेमंत कुमार शर्मा एवं सह निदेशिका डाॅ. लवीना शर्मा ने माल्यार्पण द्वारा तथा उपप्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित ने स्वागत उद्बोधन से पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया।
Shreeji Public School Nathdwara : ये रहा कार्यक्रम
Shreeji Public School Nathdwara : सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माँ शारदे के समक्ष द्वीप प्रज्वलन से किया गया। रंगारंग कार्यक्रमों की कड़ी में सर्वप्रथम कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुति के माध्यम से ’गणेश वंदना’ की। इसके पश्चात् कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों ने फनी डांस ’किसी डिस्को में जाएँ’ का मजेदार नृत्य करते हुए दर्शकों को लुभाया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कक्षा 1 से 5 के बच्चों ने ’वी शेल ओवर कम’ समूह गान द्वारा समाँ बाँध दिया। रंगारंग प्रस्तुतियों केे इसी क्रम में लेवल-1 व 2 के नन्हें मुन्ने बच्चों ने ’टुकुर-टुकुर देख तमाशा’ तथा ’हवन कुण्ड मस्तों का झुण्ड’ गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी। कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों ने भी अंग्रेजी ड्रामा ’मोबाइल एडिक्शन’ तथा कक्षा 1 व 2 के बच्चों ने हिन्दी नाटक ’किलकारी’ का मंचन करते हुए दर्शकों को मोबाइल की लत से बचने एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इसी के साथ कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों ने राजस्थानी समूह नृत्य ’पधारो म्हारे देश’ एवं तालबद्ध नृत्य की प्रस्तुति देते हुए अभिभावकों को अभिभूत किया। सांस्कृतिक संध्या को रोचक बनाते हुए लेवल-3 के नन्हें मुन्नों ने ’रामायण’ कक्षा 3 से 5 के बच्चों ने ’झाँसी की रानी’ और कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों ने ’माँ की ममता’ नृत्य.नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति के रुप में कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों ने वाद्ययंत्रो के साथ ’मेरा जूता है जापानी’ गीत को संगीतबद्ध कर कार्यक्रम-स्थल को दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान कर दिया।
School Event : इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष, मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों ने लेवल-1 से कक्षा 5 तक के प्रतिभावान विद्याथियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया। साथ ही इन्होंने विद्यालय के बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए विद्यालय की अध्यापन व्यवस्था, श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम एवं विद्यालय द्वारा बच्चों के हित में किए जाने वाले प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान ही निदेशक हेमंत कुमार शर्मा, उप निदेशिका साधना हेमंत एवं सह निदेशिका डाॅ. लवीना शर्मा ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य महिपाल सिंह शक्तावत ने अपने उद्बोधन से वार्षिकोत्सव में पधारे सभी अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस रंगारंग कार्यक्रम के प्रभावी आयोजन में विद्यालय के अध्यापकों मनीष व्यास, धनीष दीक्षित, दुर्गा श्रीमाली एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने यथोेचित सहयोग प्रदान किया।