apoorva Makhiza https://jaivardhannews.com/apoorva-makhija-udaipur-visit-against-karni-sen/

Apoorva Makhija Udaipur Visit : उदयपुर में विवादित यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा की शूटिंग को लेकर राजपूत करणी सेना ने कड़ा विरोध जताया है। सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाली अपूर्वा मखीजा का 20 फरवरी को उदयपुर में एक खास इवेंट के तहत आने का प्रस्ताव है। वह सिटी पैलेस, अमराई घाट और पिछोला झील में वीडियो शूट कर राजस्थान की संस्कृति और पर्यटन को प्रमोट करने वाली हैं। लेकिन इससे पहले ही श्री राजपूत करणी सेना ने महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, डबोक से उन्हें बाहर नहीं आने देने की चेतावनी दी है।

Udaipur News today : मेवाड़ की धरती पर नहीं करने देंगे शूटिंग

Udaipur News today : श्री राजपूत करणी सेना के संभाग प्रमुख डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाने के लिए कुछ लोग ऐसी चीजें दिखाते हैं, जो हमारी संस्कृति के विपरीत होती हैं। यह हमारी परंपराओं और संस्कृति को सड़क पर लाने का प्रयास है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हम अपूर्वा मखीजा का एयरपोर्ट से ही बहिष्कार करेंगे और उन्हें उदयपुर में प्रवेश नहीं करने देंगे। सरकार और प्रशासन को इस मामले में तुरंत कदम उठाना चाहिए, ताकि कोई बड़ा विवाद न हो। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं, तो करणी सेना अपना आंदोलन तेज करेगी।

This image has an empty alt attribute; its file name is Jaivardhan-News-Whatsapp-Channel-01-1024x116.jpg

करणी सेना के संभाग प्रमुख डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने कहा-
“ये लोग सोशल मीडिया पर खुद को सुपरस्टार बनाने के लिए धर्म, संस्कृति और सभ्यता के खिलाफ वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं। अब इन्हें राजस्थान सरकार और पर्यटन विभाग आईफा इवेंट के लिए प्रमोट कर रहा है, जो हमारी परंपराओं के खिलाफ है।”

उन्होंने चेतावनी दी-
“अगर ये लोग एयरपोर्ट पर उतरते हैं तो वहीं से इनका बहिष्कार किया जाएगा। हम सिर्फ विरोध नहीं करेंगे, बल्कि ऐसे असंस्कारी लोगों को यहां जूते भी मारेंगे। पर्यटन विभाग को चाहिए कि इन्हें मेवाड़ की धरती पर कदम रखने से पहले ही रोक दिया जाए।”

IIFA Event in Rajasthan : राजस्थान के 7 शहरों में होगा ट्रेजर हंट इवेंट

IIFA Event in Rajasthan : राजस्थान में पहली बार आयोजित होने जा रहे इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स के प्री-इवेंट ‘ट्रेजर हंट’ के तहत अपूर्वा मखीजा को शामिल किया गया है। यह इवेंट राजस्थान के सात प्रमुख शहरों में होगा, जिनमें उदयपुर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर, कोटा और जयपुर शामिल हैं। इस कार्यक्रम के तहत फिल्म सेलिब्रिटी, कंटेंट क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर्स को राजस्थान के पर्यटन स्थलों पर शूटिंग के लिए बुलाया गया है।

राजस्थान में विभिन्न शहरों में होगी शूटिंग

इस इवेंट के तहत विभिन्न कलाकार और इंफ्लुएंसर्स पहले से ही अपनी शूटिंग कर चुके हैं:

  • जैसलमेर (10-11 फरवरी) – अभिनेत्री निम्रत कौर और इंफ्लुएंसर साहिबा बाली ने शूटिंग पूरी की।
  • बीकानेर (12-13 फरवरी) – अभिनेता अभिषेक बनर्जी और इंफ्लुएंसर बरखा सिंह ने शूट किया।
  • जोधपुर (15-16 फरवरी) – अभिनेता विजय वर्मा और कंटेंट क्रिएटर नील सालेकर शूटिंग
  • भरतपुर (25-26 फरवरी) – अभिनेता अपारशक्ति खुराना और पारुल गुलाटी शूट।
  • कोटा (2-3 मार्च) – अभिनेता जयदीप अहलावत की शूटिंग प्रस्तावित है।
  • जयपुर (6-7 मार्च) – अभिनेत्री आयशा अहमद शूटिंग करेंगी।

इस पूरे इवेंट का मकसद राजस्थान के पर्यटन स्थलों को प्रमोट करना है, लेकिन अपूर्वा मखीजा को लेकर करणी सेना ने अपना विरोध दर्ज कराया है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या निर्णय लेता है।

Apoorva Makhija News Rajasthan : अपूर्वा मखीजा के 27 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

Apoorva Makhija News Rajasthan : राजस्थान में पहली बार होने जा रहे आईफा (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) अवॉर्ड का आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर में किया जाएगा। इस मेगा इवेंट से पहले प्री-इवेंट ट्रेजर हंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर के मशहूर फिल्मी सितारे और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स शामिल हो रहे हैं। इस इवेंट का हिस्सा बनने के लिए सोशल मीडिया सेंसेशन अपूर्वा मखीजा और बॉलीवुड एक्टर अली फजल भी उदयपुर पहुंचने वाले हैं। अपूर्वा मखीजा के इंस्टाग्राम पर 27 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और वे कई बड़े ईवेंट्स और पॉडकास्ट्स में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं।

Apoorva Makhija Lakecity event : लेकसिटी में 20 फरवरी को करेंगे एंट्री

Apoorva Makhija Lakecity event : ट्रेजर हंट इवेंट के तहत अपूर्वा मखीजा और अली फजल 20 फरवरी को लेकसिटी उदयपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वे शहर की खूबसूरती को एक्सप्लोर करने के साथ ही यहां के पर्यटन स्थलों पर शूटिंग करेंगे। आयोजन के तहत उनकी शूटिंग सिटी पैलेस, अमराई घाट और पिछोला झील में प्रस्तावित है, जहां वे राजस्थान की संस्कृति और विरासत को प्रमोट करेंगे।

आईफा 2024 : 100 से ज्यादा सितारे जुटेंगे,

जयपुर के जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में इस साल आईफा (IIFA) अवॉर्ड 2024 का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह मेगा इवेंट 8 और 9 मार्च को आयोजित होगा, जिसमें बॉलीवुड के 100 से ज्यादा सितारे शामिल होंगे। आईफा अवॉर्ड्स के 25 साल पूरे होने पर इस बार की थीम “सिल्वर इज द न्यू गोल्ड” रखी गई है।

पहले और दूसरे दिन का शेड्यूल

8 मार्च को आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स का आयोजन होगा, जिसे अभिनेता अपारशक्ति खुराना होस्ट करेंगे।
9 मार्च को मुख्य अवॉर्ड सेरेमनी होगी, जिसकी मेजबानी कार्तिक आर्यन और करण जौहर करेंगे।
➡ शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, कृति सेनन और नोरा फतेही जैसे बड़े सितारे इस ग्रैंड शो में परफॉर्म करेंगे।
➡ स्टेज को राजस्थानी कला-संस्कृति की थीम पर डिजाइन किया जाएगा, जिससे प्रदेश की समृद्ध विरासत को प्रमोट किया जा सके।
➡ इस दौरान राजस्थान टूरिज्म पॉलिसी भी जारी की जाएगी, जिससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Jaivardhan News Telegram Channel 01 https://jaivardhannews.com/apoorva-makhija-udaipur-visit-against-karni-sen/

कोटा में दर्ज हुआ मामला, अश्लीलता फैलाने का आरोप

इंडियाज गॉट टैलेंट शो में अपूर्वा मखीजा, समय रैना, रणवीर अलाहबादिया द्वारा पेरेंट्स पर की गई भद्दी टिप्पणियों को लेकर कोटा में वकीलों ने मामला दर्ज कराया है।

वकीलों का आरोप है कि –
“ये सभी कॉमेडी के नाम पर समाज में अश्लीलता और अनैतिकता को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे देश की सामाजिक व्यवस्था और नैतिक मूल्यों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।” कोटा के नयापुरा थाने में वकील रितेश गुर्जर, हेमलता शर्मा, यश कुमार नागर, विश्वास शक्तावत, अरविंद राठौर और रुखसार सैयद ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

आईफा 2024: पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

इस साल राजस्थान पहली बार आईफा अवॉर्ड्स की मेजबानी कर रहा है। इस इवेंट से न सिर्फ बॉलीवुड का बड़ा कारवां जयपुर पहुंचेगा, बल्कि इससे प्रदेश के पर्यटन को भी नई दिशा मिलेगी। जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और कोटा जैसे शहरों में प्री-इवेंट शूटिंग की जा रही है, जिससे इन शहरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट किया जा सके।

Author

  • Parmeshwar Singh Chundawat

    परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter

By Parmeshwar Singh Chundawat

परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com