राजसमंद जिले में कुंभलगढ़ की एक होटल में जुआ खेलते 39 लोगों को को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने 33 लाख 85 हजार रुपए के टोकन एवं 80 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। साथ ही उनके कब्जे से लाखों के हिसाब की पर्चियां व ताश की गड्डियां बरामद की है।

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कुंभलगढ़ डीएसपी नरपतसिंह के नेतृत्व में केलवाड़ा थाना प्रभारी शैतानसिंह नाथावत, केलवाड़ा थाना प्रभारी टीना सोलंकी व जिला विशेष टीम प्रभारी मुंशी मोहम्मद के साथ दो दर्जन जवानों ने केलवाड़ा थाना क्षेत्र के शाहपुरा कुंभलगढ़ विलास में दबिश दी। होटल प्रबंधक से पूछताछ करने पर बताया कि होटल में गुजरात के 35-40 लोग ठहरे हुए हैं। इस पर पुलिस द्वारा कमरा नंबर 210 व 211 का निरीक्षण किया गया। इस पर एक कमरे में 17 लोग ताश खेलते हुए और रुपए दांव पर लगाते हुए मिले, जबकि दूसरे कमरे में 22 जने जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने सभी को यथास्थिति में बैठने की चेतावनी देते हुए तलाशी शुरू की, जिससे तो उनसे ताश के पत्ते, 80 हजार रुपए नकद व 33 लाख 85 हजार के टोकन बरामद किए गए। पुलिस द्वारा तलाशी लेकर 5 चार पहिया वाहन, 39 मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिए, जबकि अहमदाबाद से टोकन उपलब्ध करवाने वाले एजेंट के बारे में पुलिस द्वारा अलग से पूछताछ की जा रही है। जुआ खेलते गिरफ्तार आरोपी गुजरात के मेहसाना, अहमदाबाद, साबरकांठा जिलों के अलावा मुंबई, डूंगरपुर व उदयपुर जिले के रहने वाले है।

मुखबिर की सूचना पर रात को दी दबिश

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों ने प्रथम दृष्टया पहली बार कुंभलगढ़ क्षेत्र में आकर जुआ खेल रहे हैं। बताया कि उनके द्वारा होटल में 12-13 कमरे बुक कराए थे और होटल प्रबंधक को हमने इसकी भनक नहीं लगने दी। रात 11 बजे जब होटल का सारा स्टाफ सो गया, तब जुआ खेलना शुरू किया। कुछ जुआरी टोकन सिस्टम और कुछ नकद रुपए से जुआ खेल रहे थे।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

  1. महीर भाई पुत्र दिलीप भाई बारोट, 24 शामवेद सोसाईटी विजापुर, विजापुर जिला मेहसाना, गुजरात
  2. पवन भाई पुत्र लक्ष्मण भाई पटेल, निवासी मणीपुरा थाना विजापुर, जिला मेहसाना, गुजरात
  3. रोहित भाई पुत्र रमेश भाई पटेल, मोतीपुरा थाना विजापुर, जिला मेहसाना, गुजरात
  4. महेन्द्र कुमार पुत्र नटवर भाई पटेल, मणीपुरा थाना विजापुर, जिला मेहसाना, गुजरात
  5. मितेश भाई पुत्र पूजा भाई पटेल, महादेवपुरा थाना विजापुर, जिला मेहसाना, गुजरात
  6. जितेन्द्र पिता बीनू भाई दर्जी, निवासी 74 श्याम विहारवन थाना विजापुर, जिला मेहसाना गुजरात
  7. राहुल कुमार पुत्र गौतम भाई माहेश्वरी, निवासी 3 श्रीनाथ अपार्टमेन्ट टीवी रोड, विजापुर, मेहसाना, गुजरात
  8. हितेन्द्र कुमार पुत्र कान्तिलाल परमार, भीमराव नगर परमारवास, विजापुर, जिला मेहसाना, गुजरात
  9. दर्शन कुमार पुत्र बालचन्द भाई पटेल, निवासी सी 59, धणेन्द्र नगर सोसाईटी, अम्बाजी मन्दिर के सामने नारोडा, जिला अहमदाबाद, गुजरात
  10. दीपक कुमार पुत्र रमणलाल ब्राहमभट्ट, निवासी श्यामवेद सोसाईटीए मकान नं 24 विजापुर, मेहसाना गुजरात
  11. रवीसिंह पुत्र अजीतसिंह चौहान, निवासी नोवल नगर फ्लेट, 7/11 नारोडा, जिला अहमदाबाद, गुजरात
  12. प्रगनेश पुत्र रमेशचन्द्र व्यास, निवासी मकान नं 225, धर्मनाथ प्रभु सोसाईटी, निकोल रोड, नरोडा, जिला अहमदाबाद, गुजरात
  13. जयन्ती भाई पुत्र भीखा भाई प्रजापत, निवासी प्रजापती वास खतरी कुंआ, विजापुर, जिला मेहसाना गुजरात
  14. ईश्वरलाल पुत्र वालजी पटेल, निवासी मसाना, थाना दोवडा, जिला डूंगरपुर, राजस्थान
  15. रमेश पुत्र धनजी भाई पटेल, निवासी भीमपुर थाना झल्लारा, जिला उदयपुर, राजस्थान
  16. देविंग पुत्र नाथू पाटिदार, निवासी गडाभावा थाना दोवडा, जिला डूंगरपुर, राजस्थान
  17. महेन्द्रसिंह पुत्र दिलीपसिंह दरबार, निवासी दरबार वास, थाना नरोडा, जिला अहमदाबाद, गुजरात
  18. विजेन्द्रसिंह पुत्र हरसदसिंह चावडा, निवासी 41 श्रीराम बंगलो नियर मनोहरविला क्रोस रोड, निकोल नवा रोड थाना नरोडा, जिला अहमदाबाद, गुजरात
  19. प्रदीपिंसह पुत्र प्रीतमसिंह पंवार, निवासी एफ 61 पाश्र्वनाथ शोपिंग सेन्टर अपोजिट पदमावती नगर निकोल रोड, नरोडा, जिला अहमदाबाद, गुजरात
  20. भारगव पुत्र दशरथ भाई पटेल, निवासी आर्दश माढ लाडोल, तहसील विजापुर, जिला मेहसाना, गुजरात
  21. अमित पुत्र बीखूभाई प्रजापती, निवासी प्रजापती कॉलोनी पार्ट 1 कुमारशाला स्कूल के पास, नियर वरवाड वास नरोडा, जिला अहमदाबाद, गुजरात
  22. नरवीरसिंह पुत्र महिपालसिंह राजपूत, निवासी सी 166, आदिश्वर नगर सोसायटी, अपोजिट सत्यम विद्यालय निकोल रोड, जिला अहमदाबाद, गुजरात
  23. बलवन्तसिंह पुत्र दीपसिंह झाला, निवासी वद्र्धमान सोसाईटी नगर मकान नं. 109, मेहसाना थाना बी डिवीजन, मेहसाना जिला महसाना, गुजरात
  24. ईस्लाम मोहम्मद पुत्र होशियार खां, निवासी सी 201 नरसिंह पार्क पठान मोहल्ला, नेया अपार्टमेन्ट, रामोल, जिला अहमदाबाद, गुजरात
  25. सुरेन्द्रसिंह पुत्र नटवरसिंह रहेवर, निवासी बी 46 मनमन्दिर टेना मेंट महेश्वरी सोसाईटी के बाजू में थाना नरोडा, जिला अहमदाबाद, गुजरात
  26. कल्याण पुत्र भीमजी प्रजापत, निवासी उपर गांव थाना डुंगरपुर सदर, डूंगरपुर, राजस्थान
  27. अमृत पुत्र सुराजी ठाकुर, निवासी धधाना, समी, जिला पाटन, गुजरात
  28. वितेश पुत्र मधुकर भाई सोनी, निवासी कृष्णा नगर, रामगढ फ्लेट नं 96, थाना नरोडा जिला अहमदाबाद, गुजरात
  29. किरीतसिंह पुत्र बलवन्तसिंह गढवी, निवासी एल 403 जीवन प्राण रेजिडेन्सी, नरोडा, अहमदाबाद
  30. मोहननाथ पुत्र मेघनाथ जोगी, निवासी कृष्णधाम ओडा ब्लोक 61 मकान नं. 1939 वेजलपुर, थाना आनन्द नगर, जिला अहमदाबाद, गुजरात
  31. जगदीश भाई पुत्र बेचर भाई पटेल, निवासी लवारपुर, डबोढा, जिला गांधीनगर, गुजरात
  32. शैलेष कुमार पुत्र चीनू भाई पटेल, निवासी ई 7 रतनमणी कॉम्पलेक्स गुलाब टॉवर, थलतेज सोला रोड, थाना सोला, जिला अहमदाबाद, गुजरात
  33. वखतसिंह पुत्र भारतसिंह सोलंकी, निवासी कटोसन, राजपुरा थाना देतरोज जिला अहमदाबाद, गुजरात
  34. राजेश पुत्र रणछोड भाई पंचाल, निवासी बत्तीस ज्योति नगर सोसाईटी, नया वाडज थाना नाराणपुरा, जिला अहमदाबाद, गुजरात
  35. मनूभाई पुत्र बेचर भाई पटेल, निवासी हिम्मतनगर साबर सोसाईटी मकान नं. 23, थाना हिम्मतनगर, जिला सांबरकाठा, गुजरात
  36. दिपेश पुत्र हसमुख भाई सुथार, निवासी सी 504 होम टाउन, चांदखेडा, जिला अहमदाबाद, गुजरात
  37. दीपक पुत्र विरेन्द्र भाई राणा, निवासी लाम्भा इन्द्रानगर, पार्ट 2, रुम नं. 18/34 थाना असलाली, जिला अहमदाबाद, गुजरात
  38. विनोद भाई पुत्र अरविन्द भाई पटेल, निवासी वी 10 न्यू सताधार कॉम्पलेक्स, घाटलोडिया रोड, सीपी नगर चौराहा, घाटलोडिया जिला अहमदाबाद, गुजरात
  39. हितेश पुत्र भीकू भाई तानवडे, निवासी जी 6 शान्ति भीकू चौल, थाना मलाड जिला मुम्बई, महाराष्ट्र