Arrested Taking Bribe : उदयपुर में 28 जून 2022 को हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों को भीम हाइवे पर पकड़ने वाली टीम में शामिल कांस्टेबल संदीपकुमार को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित कर हैडकांस्टेबल के पद पर प्रमोशन मिलने के बाद गृह जिले झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ थाने में लगाया, जहां शनिवार शाम भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सीकर टीम ने डूमरा गांव में हैड कांस्टेबल सांखू बलारां निवासी संदीपकुमार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां जेल भेज दिया। आरोपी ने यह राशि मुकुंदगढ़ थाने में दर्ज मारपीट के मामले में आरोपी की मदद करने की एवज में मांगी थी। ACB Action
ये भी पढ़ें : Rajsamand : अफीम की तस्करी के मामले में एक वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार
Head Constable Arrested : सीकर एसीबी में डीएसपी रवींद्रसिंह शेखावत ने बताया कि डूमरा निवासी व्यक्ति ने 11 जुलाई को शिकायत दी थी। एसीबी इंस्पेक्टर सुरेशचंद्र से सत्यापन करवाया, शनिवार को हैड कांस्टेबल ड्रमरा गांव आया उसने शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए लिए। शिकायतकर्ता से इशारा पाकर एसीबी ने हेड कांस्टेबल संदीप को रिश्वत लेते पकड़ लिया। शिकायतकर्ता के परिवार से हैडकांस्टेबल रिश्वत की लगातार मांग कर रहा था, रिश्वत नहीं देने पर गिरफ्तार की धमकी देता था। 28 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था। इसे लेकर शिकायतकर्ता ने एसीबी जयपुर में शिकायत की। वहां से एसीबी सीकर से इसका सत्यापन कराया। रिश्वत लेते पकड़ा गया आरोपी हैडकांस्टेबल संदीपकुमार 2013 में राजसमंद पुलिस में भर्ती होकर 2022 तक राजसमंद में तैनात था। Jhunjunu News