Arrested taking bribe : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद की टीम ने उदयपुर में सवा लाख रुपए की रिश्वत लेते सीपीएनडीटी प्रभारी व चिकित्सा विभाग उदयपुर के संयुक्त निदेशक डॉ. जुल्फीकार अहमद काजी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह रिश्वत अस्पताल में सोनोग्राफी पर कार्रवाई नहीं करने की एवज में ली थी। एसीबी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए राशि को जब्त कर लिया। साथ ही अग्रिम कार्रवाई जारी है।
Rajsamand ACB Action : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि चिकित्सा विभाग उदयपुर के संयुक्त निदेशक व पीसीपीएनडीटी प्रभारी डॉ. जुल्फीकार अहमद काजी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत आई। बताया कि एक निजी अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन को सील न करने, सोनाेग्राफी रजिस्टर को वापस लौटाने एवं आगे से कभी परेशान नहीं करने की एवज में 1 लाख 50 हजार रुपए मांगे गए। बाद में निजी अस्पताल संचालक व संयुक्त निदेशक के बीच वार्ता होने पर 1 लाख 25 हजार रुपए रिश्वत पर सहमति बनी। इस बीच अस्पताल संचालक की शिकायत पर एसीबी टीम राजसमंद द्वारा सत्यापन कराया गया, जिसमें शिकायत सही पाई गई। इसके बाद एसीबी राजसमंद के सीआई मंशाराम के नेतृत्व में टीम उदयपुर पहुंची और एसीबी के प्लान के तहत अस्पताल के प्रतिनिधि ने डॉ. जुल्फीकार को 1 लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत दी। इस पर पीड़ित का इशारा पाते ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने घेराबंदी कर चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जुल्फीकार को पकड़ लिया और हाथ धुलवाने पर रंग उभर आया। इस पर एसीबी की टीम ने उससे सवा लाख रुपए जब्त कर लिए। ACB Arrested Medical Officer in udaipur
Udaipur News today : सर्च के बाद कोर्ट में करेंगे पेश
Udaipur News today : एसीबी महानिदेशक डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। फिलहाल डॉ. जुल्फीकार के दफ्तर व आवास की तलाशी ली जा रही है और अग्रिम पूछताछ जारी है। मेडिकल कराने के बाद पूछताछ की जाएगी। फिर एसीबी के स्पेशल कोर्ट उदयपुर में पेश किया जाएगा। Medical Officer Arrested
Rajsamand news today : रिश्वत मांगे तो 1064 पर करें शिकायत
Rajsamand news today : एसीबी के एएसपी हिम्मतसिंह चारण ने बताया कि केन्द्र सरकार या राज्य सरकार के अधीन समस्त सरकारी दफ्तारों में कोई अधिकारी या कर्मचारी अगर जायज कार्य के लिए रिश्वत मांगे, तो तत्काल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 1064 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही वाट्सएप नंबर 94113502834 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही पीड़ित के वैध कार्य पूर्ण करवाने में एसीबी की टीम मदद करेगी।