Jaivardhan News

Arvind Kejriwal को मिली कोर्ट से 1 जून तक जमानत, चुनाव प्रचार भी कर सकेंगें, 40 दिन तक जेल में थे बंद

Arvind Kejriwal News https://jaivardhannews.com/arvind-kejriwal-gets-interim-bail-from-court/

Arvind Kejriwal : सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी। कोर्ट ने कहा कि 1 जून के बाद वापस केजरीवाल को सरेंडर करना होगा। 40 दिन जेल में रहने के बाद अब अरविंद केजरीवाल 1 जून तक बाहर रह सकेंगें। साथ ही कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल चुनाव प्रचार भी कर सकेंगें। अरविंद केजरीवाल आज शाम तक बाहर आ सकतें हैं। केजरीवाल के वकील ने 4 जून तक रिहाई का अनुरोध किया, मगर कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया 1 जून तक समाप्त हो जाएगी। जानकारी के अनुसार केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला ट्रायल कोर्ट जाएगा। जिसके बाद वहां ट्रायल बॉन्ड भरा जाएगा। उसके बाद ट्रायल कोर्ट द्वारा रिलीज ऑर्डर जारी कर जेल प्रशासन को भेजा जाएगा। जिसके बाद ही उन्हें रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Weather Update : राजस्थान के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट, 16 जिलों में आज भी बारिश की संभावना

Kejriwal को इन तीन चीजों की करनी होगी पालना

Arvind Kejriwal Bell : 40 दिन तक जेल में थे केजरीवाल

देश की राजधानी दिल्ली में हुए शराब घोटाले के बाद ED ने 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि गिरफ्तारी से पहले ईडी ने पुछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को 9 समन भेजे थे। मगर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल किसी भी समन में ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। उसके बाद केन्द्रीय जांच एजेंसी ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि कथित शराब घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता दिल्ली के CM केजरीवाल ही हैं। साथ ही आरोप था कि केजरीवाल ने शराब कारोबारियों से रिश्वत मांगने में शामिल थे। उसके बाद आप ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया।

Dehli News : ईडी ने कोर्ट में पेश की 2 दलीलें

ED ने कोर्ट में कहा कि चुनाव प्रचार के लिए जमानत नहीं दी जा सकती। क्योंकि चुनाव प्रचार कोई मौलिक अथवा कानूनी अधिकार नहीं है। उसके बाद दूसरी दलील में ईडी ने कहा कि यह जमानत देने से गलत संदेश जाएगा। उसके बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि केजरीवाल की याचिका पर अगले सप्ताह बहस होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों से पूर्व ही इस याचिका पर फैसला सुनाने का प्रया किया जाएगा।

AAP Party : अंतरिम जमानत मिलना चमत्कार से भी ज्यादा

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को 40 दिन बाद अंतिरम जमानत मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं है। साथ ही भारद्वाज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के माध्यम से भगवान का संकेत है कि भारत में कुछ भी हो सकता है। साथ उन्होंने कहा कि केजरीवाल पर बजरंगबली का आशीर्वाद है, उनका जेल से बाहर आना कोई सामान्य बात नहीं है। वो एक बड़े उद्धेश्य के लिए जेल से बाहर आ रहे हैं।

Exit mobile version