Arvind Kejriwal : शराब नीति केस में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में भेज दिया। तिहाड़ जेल में केजरीवाल के 2 नंबर जेल में रखा जाएगा। अरविंद केजरीवाल से आज 1 अप्रैल को राउज कोर्ट में व दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई की गई। जब CM केजरीवाल की रिमांड खत्म हो गई तो ईडी ने CM को कावेरी बावेजा की अदालत में पेश कर दिया। अदालत में केजरीवाल की तरफ से रमेश गुप्ता व ED की तरफ से ASG राजू ने अदालत में पैरवी की। बता दें कि अदालत में ED ने कहा कि केजरीवाल हमें गुमराह करने का काम कर रहें, वहीं ED की तरफ से पैरवी कर रहे ACG राजू ने कहा कि केजरीवाल अपने फोन का पासवर्ड हमारे साथ शेयर नहीं कर रहें हैं, ऐसे में बाद में हम ED कस्टडी की मांग करेंगें। वहीं केजरीवाल की तरफ से कोर्ट में पैरवी कर रहे रमेश गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जेल में तीन पुस्तके उपलब्ध कराई जाए। उन किताबों में गीता, रामायण, HOW Prime Minister Decide है। केजरीवाल ने जेल में सुनावई के दौरान कहा कि ये जो कर रहें हैं, देश के लिए अच्छा नहीं है।
Arvind Kejriwal : भाजपा नेता ने केजरीवाल कसा तंज
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आज दिल्ली की प्रत्येक गली में एक ही लाइन चल रही है कि ‘ईमानदारी की होती जो आदत तुम्हारी तो तिहाड़ तक ना जाती ये यात्रा तुम्हारी’ वहीं दुसरी तरफ भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने कहा कि कोर्ट ने ईडी की सारी दलीलें सनने के बाद यह पाया कि यह ताे बेल का मामला नहीं है। ऐसे में CM केेजरीवाल की बेल काे खारिज कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बार- बार आप कार्यकर्ताओं की बेल खारिज हो रही है, क्योंकि जांच एजंसियों के पास तथ्य मौजूद है। इस देश के न्यायालयों में प्रमाण की स्थापना हो गई है। अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरवाल ने कहा कि भाजपा का एक ही मकसद है चुनाव के समय केजरीवाल को जेल में रखना। उन्होंने कहा कि 11 दिन तक उनसे पुछताछ की गई। अगर कोर्ट ने उन्हें दोषी नहीं माना है तो फिर उन्हें जेल में क्यों रखा जा रहा है।
यह भी पढें : Indian Gangestar : गैंगस्टर्स को फर्जी पासपोर्ट से विदेश भेजने वाला गिरफ्तार
Arvind Kejriwal : शराब नीति केस में बड़ा खुलासा
कोर्ट में ED ने कहा कि पुछताछ के दौरान अरविंद केजरीवाल ने आतिशी मर्लेना का नाम लिया है। ED ने कोर्ट में कहा कि जब केजरीवाल से विजय नायर के बारें में पुछा गया तो केजरीवाल ने कहा कि नायर मुझको नहीं आतिशी को रिपोर्ट करता था। ED का आरोप है कि इस केस में 100 करोड़ के शराब घोटाले में केजरीवाल ही सीधे तौर पर शामिल है साथ ही यही इसके मुखिया है। ईडी ने दाावा किया है कि इस पूरे केस साजिश को विजय नायर व साउथ ग्रुप ने मिलकर अंजाम दिया। कोर्ट में ED ने कहा कि नायर केजरीवाल व मनीष सिसोदिया के लिए काम करता था।
केजरीवाल जेल से सरकारी आदेश दे रहे
Arvind Kejriwal : हाईकोर्ट में सुरजीत सिंह यादव ने याचिका लगाई की केजरीवाल जेल में रहते हुए पानी व सीवेज से जुड़े मामलों में आदेश जारी कर रहें है। उन्होंने हाईकोर्ट से कहा कि ईडी को आदेश दिया जाए कि जेल में केजरीवाल केा टाइपिस्ट, कम्प्यूटर व प्रिंटर ना दिया जाए। अत: इस बात कि भी जांच करें कि वो आदेश कैसे जारी कर रहें है और वो मंत्रियों तक कैसे पहुंच रहे।
Arvind Kejriwal को जेल मे ये मिलेगी सुविधाएं
- टीवी देख सकेंगें, न्यूज, एंटरटेनमेंट सहित 20 टीवी चैनल देखने की अनुमति होगी।
- 24 घंटे डॉक्टर उपलब्ध रहेंगें, डायबिटीज की वजह से जांच होती रहेगी।
- हफ्ते में दो बार परिवार के सदस्यों से मिल सकेंगें, परिवार के सदस्यों के नाम जेल की सुरक्षा की दृष्टि से तय होंगे।
यह भी पढ़ें : Robbery : फेक पुलिसकर्मी बन विदेशी पर्यटक से 29.50 लाख रुपये लूटे, तीन आरोपी गिरफ्तार
जेल में ये रहेगा रूटीन
- सुबह 6:30 बजे उठना होगा। नाश्ते में चाय व ब्रेड मिलेगा।
- 10:30 से 11:00 बजे लंच में दाल पांच रोटी व चावल एक सब्जी मिलेगी।
- 3 बजे तक अपने सेल के अंदर रहेंगें।
- 3:30 बजे चाय व दो बिस्कुट
- 4 बजे अपने वकील से मिल सकेंगें।
- 5:30 बजे लंच जैसा डिनर मिलेगा।
- 7 बजे वापस अपने सेल में जाएंगें