Site icon Jaivardhan News

Video : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी की किसानों को सौगात- फ्री में मिले सब्जी, खाद, बीज किट

cp joshi https://jaivardhannews.com/assembly-speaker-dr-cp-joshis-gift-to-the-farmers/
https://jaivardhannews.com/wp-content/uploads/2021/09/video_2021-09-04_22-04-56.mp4

खेती में उन्नत तकनीक अपनाने व किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नाथद्वारा विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने नवाचार किया है। इसके लिए नाथद्वारा के दामोदर स्टेडियम में कृषक कौशल संवर्धन एवं पर्यावरण सरंक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 1250 किसानों को उन्नत किस्म के सब्जी, खाद एवं बीज तथा ढाई सौ किसानों को अमरूद के उन्नत किस्म के बीस- बीस पौधे वितरित किए गए। इसके अलावा कम जमीन में अधिक उपज हासिल करने एवं किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों के भ्रमण का ट्यूर तैयार किया है, जिसमें किसान अन्य जिलों में उन्नत व समृद्ध किसानों के खेतों का अवलोकन करेंगे और वहां उनके द्वारा अपनाई जा रही तकनीक सीखेंगे तथा फिर खुद के खेत में भी उसी तकनीक से अधिक उपज हासिल सकेंगे।

नाथद्वारा के दामोदर स्टेडियम में आयोजित कृषक कौशल संवर्धन एवं पर्यावरण सरंक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि का कद अधिक मजबूत होता है, जहां के लोगों का कद जनप्रनिधि से ऊंचा हो और आमजन खुशहाल तथा समृद्व हो। उन्होंने कहा कि कम जमीन में अधिक उपज कैसे प्राप्त हो व अगर पानी की कमी है तो बूंद बूंद से किस प्रकार फसल उत्पादन किया जाए और अधिक आय किस प्रकार प्राप्त हो, इसके बारे में विस्तार से बताया। अजमेर, जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, कोटाए बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, सिरोही, जालौर, सवाई माधोपुर आदि जिलों में कृषि संबंधी विभिन्न प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों व संस्थानों का भ्रमण कराया जाएगा।
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर व समृद्ध बनाने की दिशा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी की पहल पर यह नवाचार किया जा रहा है। इससे किसान समृद्ध होंगे और बेरोजगारी की समस्या स्वत: खत्म हो जाएगी। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कहा कि गरीबी का कारण बेरोजगारी बढऩा है और इस प्रकार की योजनाओं से किसानों को जानकारी के साथ उनकी खेती करने का तरीका और आय में किस प्रकार से वृद्वि हो, यह जान सकेंगे। इस दौरान कांगे्रस निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर आदि मौजूद थे।

कार्यक्रम में ये थे मौजूद

पूर्व जिला प्रमुख किशनलाल गमेती, जिला परिषद सदस्य लेहरू लाल अहीर, सभापति नगर परिषद राजसमन्द अशोक टांक, नगरपालिका अध्यक्ष नाथद्वारा मनीष राठी, नाथद्वारा उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, खमनोर प्रधान भेरूलाल वीरवाल, देलवाड़ा प्रधान कसनी गमेती, रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रतापसिंह चौहान, खमनोर उप प्रधान वैभवराज सिंह चौहान, देलवाड़ा उपप्रधान रामेश्वरलाल खटीक, रेलमगरा उपप्रधान कमलेश चैधरी डालचन्द कुमावत, नाथद्वारा एसडीएम अभिषेक गोयल, रेलमगरा एसडीएम मनसुखराम डामोर, नगर पालिका आयुक्त नाथद्वारा कौशल कुमार, उपनिदेशक कृषि भूपेंद्रसिंह राठौड़, उद्यानिकी सहायक निदेशक उद्यान नरेंद्र सिंह राठौड़, एमडी डेयरी पीके शर्मा आदि मौजूद थे।

Exit mobile version