शहर के पुराने और सबसे बड़े राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य चेतन पानेरी पर मंगलवार शाम 4:15 बजे के आसपास एक छात्र ने हमला कर दिया। घटना स्कूल वार्षिकोत्सव खत्म होने के ठीक बाद हुई। छात्र ने पानेरी को गिराया, फिर पीट दिया। पानेरी का चश्मा टूट गया। उनकी आंख पर चोट आई है।
एकाएक हुए घटनाक्रम के बाद भगदड़ मच गई। छात्र-छात्राएं, इधर-उधर भागने लगे। कुछ देर बाद स्कूल स्टाफ के साथ पानेरी सूरजपोल थाने पहुंचे। रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने यह कहकर दर्ज नहीं की कि इसमें किसी आरोपी का नाम नहीं है। नाम-पते के साथ रिपोर्ट दें। इससे पहले पानेरी को एमबी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार हुआ।
इधर, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वार्षिकोत्सव करीब 4 बजे खत्म हुआ था। अतिथियों को लेकर कुछ शिक्षक चाय-नाश्ते के लिए प्रिंसिपल रूम की ओर जा रहे थे। तभी प्रिंसिपल पानेरी की नजर सुतली बम फोड़ने की कोशिश कर रहे छात्र पर पड़ी। वे लपक कर छात्र के पास पहुंचे और उससे माचिस छीनने की कोशिश की। तभी छात्र ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। घटनाक्रम को लेकर प्रिंसिपल पानेरी का कहना है कि उन्हें हमला करने वाले छात्र का नाम नहीं पता। संभवतया वह बाहरी था, लेकिन सवाल ये है कि बाहर का छात्र स्कूल के कार्यक्रम में आया कैसे ?
फतह स्कूल में वार्षिकोत्सव में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल थे। प्रिंसिपल से मारपीट के ठीक पहले समारोह खत्म होते ही छात्र-छात्राओं ने नाचना शुरू कर दिया। तब फिल्मी गाने बज रहे थे। तब शिक्षिकाएं मंच पर थीं। इसके वीडियो वायरल रहे। प्रिंसिपल चेतन पानेरी वार्षिकोत्सव में फिल्मी गीत बजाने और फूहड़ डांस पर भी सवाल उठ रहे हैं। सवाल पर सीडीईओ महेंद्र कुमार जैन ने कहा कि घटनाक्रम शर्मनाक है। इसकी जांच करवाई जाएगी।