Jaivardhan News

Attack on the monk : कुत्तो के साथ आए साधु ने महंत पर चाकू से हमला, कंबल में हथियार छिपा लाया

Attack on the monk in pali 03 https://jaivardhannews.com/attack-on-the-monk-in-ganesh-ji-temple-pali/

Attack on the monk : प्रदेश के पाली में स्थित भगवान गणेशजी के मंदिर में महंत व पुजारी पर दो कुत्तों के साथ कंबल में हथियार छिपाकर आए साधु ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चाकू से हमला करने से पुजारी यानि महंत गंभीर घायल हो गया। बाद में वहां पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने तत्काल घायल पुजारी व महंत को बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। यह घटना रविवार अल सुबह 6 बजे की है और हादसे के बाद आईजी प्रदीप मोहन शर्मा भी थाने पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही पुलिस टीम सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है। इस वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इसी आधार पर तहकीकात शुरू की है।

Pali Police : पुलिस के अनुसार नागा बाबा बगीची में श्री गणेशजी मंदिर में महंत सुरेश गिरी (60) रहते हैं, जो यहां नियमित पूजा अर्चना करते हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार रात साढ़े नौ बजे एक साधु भवानीशंकर (32) बगीची में रुका था। उसके साथ दो कुत्ते भी थे। रविवार सुबह जब मंदिर में आरती हो रही थी, तब महंत सुरेश गिरी ने साधु भवानी शंकर से परिचय पूछा। साथ ही पूछा कि आप किस आश्रम से आए हैं। इस पर साधु काफी आक्रोशित हो गया। बताया कि उसने कंबल ओढ़ रखी थी, जिसे उतारकर चाकू निकाला और ताबड़तोड़ महंत सुरेश गिरी पर हमला किया। हमलावर साधु ने कपड़े भी नहीं पहन रखे थे। हमले में सुरेश गिरी घायल हो गए। इस दौरान सुरेश गिरी ने अपने आप को बचाने का प्रयास किया और हो हलल किया तो कई लोग एकत्रित हो गए। साथ ही अन्य लोगों ने बचाव के प्रयास किए। उसी दौरान एक अन्य साधु ने भी भवानीशंकर पर वार किए, जिससे महंत सुरेश गिरी को छोड़कर आरोपी साधु फरार हो गया। घटना के बाद पाली के बांगड़ अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है, जहां पर पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख भी पहुंचे और उनकी कुशलक्षेम पूछी गई। साथ ही पुलिस की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई और दूसरी टीम अस्पताल पहुंची, जहां पीड़ित महंत सुरेश गिरी के बयान पंजीबद्ध करने के साथ प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।

Crime Alert : महंत पर चाकू से चार पांच हमले के निशान

Crime Alert : पुलिस की जांच में प्रथम द़ृष्टया महंत सुरेश गिरी के शरीर पर चार पांच घाव दिख रहे हैं। चाकू से किए हमले में गले, सीने, पेट, हाथ पर जख्म के निशान हैं, लेकिन गनीमत रही कि बड़ा व गहरा घाव नहीं हुआ, जिससे जानलेवा हालात उत्पन्न नहीं हुए। फिलहाल सुरेश गिरी अस्पताल में भर्ती है, जो काफी घबरा गए थे। फिलहाल पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवा दी गई है।

Rajasthan Police : पुलिस ने भागते साधु को पकड़ा

Rajasthan Police : गणेशजी मंदिर के मंहत सुरेश गिरी पर हमला होने के बाद सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही भागते साधु को पकड़ लिया गया। प्रथम दृष्टया पुलिस की पूछताछ में बताया जा रहा है कि आरोपी साधु ने रंजिश के चलते सुरेश गिरी पर हमला किया था। बताया जा रहा है कि आरोपी साधु के बैग की तलाशी व जांच करने पर उसके पास जोधपुर के मथुरादास हॉस्पिटल की एक पर्ची व कुछ अन्य सामान मिला। हॉस्पिटल की पर्ची पर साधु का नाम भवानी शंकर लिखा हुआ है। फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है और उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Pali News : कलक्टर व एसपी भी घटना स्थल

Pali News : गणेशजी मंदिर में महंत पर हमले की घटना के बाद पाली जिला कलक्टर एलएन मंत्री और जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट भी घटना स्थल पर पहुंच गए, जहां पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख भी मिले। कलक्टर व एसपी ने अनुसंधान से जुड़े पुलिस अधिकारियों व क्षेत्रीय लोगों से भी आवश्यक जानकारी ली। फिलहाल आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी कहा गया। इसके अलावा आईजी प्रदीप मोहन शर्मा भी पाली के कोतवाली थाने पर पहुंचे, जहां पुलिस द्वारा आरोपी साधु को हिरासत में ले रखा है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रकरण की गहन जांच की जा रही है और आरोपी साधु से पूछताछ जारी है।

Exit mobile version