IND VS AUS TEST Match https://jaivardhannews.com/aus-vs-ind-4test-in-melbourne-movement/

AUS VS IND 4Test : मेलबर्न में जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की है। तीसरे दिन का खेल कई रोमांचक क्षणों से भरपूर रहा, जिसमें नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर की पारी ने फॉलोऑन के खतरे से टीम को बचाया।

तीसरे दिन नीतीश रेड्डी ने लंच के बाद अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 81 गेंदों में 50 रन बनाए। खास बात यह रही कि अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म “पुष्पा” के अंदाज में जश्न मनाया। उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। नीतीश ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक चौके के साथ पूरा किया। इसके बाद उन्होंने मैदान पर घुटनों के बल बैठकर बैट को जमीन पर रखा और उसमें हेलमेट टांगकर जश्न मनाया। कमेंटेटर्स ने इसे “बाहुबली” स्टाइल का नाम दिया। नीतीश ने आसमान की तरफ देखकर भगवान का शुक्रिया अदा किया और फिर बैट उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया।

Rishabh Pant Shot : पिता मुत्याला रेड्डी हुए भावुक

Rishabh Pant Shot : नीतीश के शतक पर स्टेडियम में मौजूद उनके पिता मुत्याला रेड्डी भावुक हो गए। उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। उन्होंने भगवान का धन्यवाद करते हुए हाथ जोड़े और कहा, “यह हमारे परिवार के लिए बेहद खास पल है। इसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे।” उनकी यह प्रतिक्रिया भी कैमरे में कैद हो गई।

ये भी पढ़ें : Dr. Manmohan Singh Memories : राजसमंद के एक छोटे से स्कूल में मनमोहनसिंह का वह एक घंटा, बना ऐतिहासिक पल

Nitish Reddy Century : वॉशिंगटन सुंदर को मिला भाग्य का साथ

Nitish Reddy Century : भारतीय पारी के दौरान वॉशिंगटन सुंदर को भाग्य का भरपूर साथ मिला। 81वें ओवर में स्टीव स्मिथ ने उनका एक आसान कैच छोड़ दिया। यह घटना नई गेंद लिए जाने के बाद की थी। इसके बाद सुंदर ने शानदार पारी खेलते हुए 50 रन बनाए। हालांकि, बाद में नाथन लायन की गेंद पर वे स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे।

Jaivardhan News Whatsapp Channel 01 https://jaivardhannews.com/aus-vs-ind-4test-in-melbourne-movement/

Melbourne Test Match : पंत के शॉट पर गावस्कर का गुस्सा

Melbourne Test Match : भारतीय टीम ने 56वें ओवर में अपना छठा विकेट गंवाया। ऋषभ पंत 28 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हुए। पंत ने स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर फील्डर के हाथों में चली गई। सुनील गावस्कर ने इस शॉट की कड़ी आलोचना की और कमेंट्री के दौरान कहा, “बेवकूफ, बेवकूफ, बेवकूफ।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।

ये भी पढ़ें : Desuri Nal Accident : देसूरी नाल में अब 40 फीट खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत, खलासी घायल

Virat Kohli Score : स्टार्क ने किया सिराज का अंदाज कॉपी

Virat Kohli Score : मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मोहम्मद सिराज के फेमस बेल-स्वैपिंग फंडे को अपनाया। भारतीय पारी के 64वें ओवर के बाद, जब अंपायर ने स्टार्क को उनकी कैप वापस दी, तो उन्होंने स्टंप पर रखी बेल्स की अदला-बदली कर दी। इसके बाद जडेजा अगली ही गेंद पर आउट हो गए।

Jaivardhan News Telegram Channel 01 https://jaivardhannews.com/aus-vs-ind-4test-in-melbourne-movement/

Indian Team Scorecard : सुंदर और नीतीश की साझेदारी

Indian Team Scorecard : मैच के सबसे अहम क्षणों में वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी की साझेदारी ने भारतीय टीम को संकट से उबारा। दोनों ने धैर्यपूर्वक खेलते हुए न केवल फॉलोऑन से बचाया, बल्कि स्कोर को प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति में पहुंचा दिया। रवींद्र जडेजा ने 51 गेंदों में 17 रन बनाए। हालांकि, वे नाथन लायन की गेंद पर LBW हो गए। उनकी धीमी पारी को लेकर भी चर्चाएं हुईं, लेकिन उनकी उपस्थिति ने अन्य बल्लेबाजों को सेट होने का मौका दिया। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत की स्थिति मजबूत हो चुकी है। टीम ने न केवल फॉलोऑन का खतरा टाला, बल्कि स्कोर को ऐसे स्तर पर पहुंचा दिया, जहां से मुकाबला रोमांचक हो सकता है।

Jaivardhan News Whatsapp Group https://jaivardhannews.com/aus-vs-ind-4test-in-melbourne-movement/

Author

  • Parmeshwar Singh Chundawat

    परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter

By Parmeshwar Singh Chundawat

परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com