Jaivardhan News

Auto on fire or Stone Pelting : राजसमंद में किशोर पर चाकूवार, पत्थराव, तोड़फोड़, पुलिस तैनात

Rajsamand Fire 0 https://jaivardhannews.com/auto-on-fire-or-stone-pelting-in-rajsamand-city/

Auto on fire or Stone Pelting : राजसमंद शहर में भिक्षु निलयम, राजनगर के पास गुरुवार शाम को बाइक पर जाते किशोर पर चाकूवार के बाद रात को पथराव के बाद वाहनों में आग व तोड़फोड़ की घटना से फिर हालात तनावपूर्ण हो गए। रातभर शहर में भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा। फिलहाल चाकूवार के हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। चाकूवार, आगजनी व तोड़फोड़ के बाद फिर तनाव जैसी स्थिति हो गई। इधर, एक समाज द्वारा शुक्रवार दोपहर दो बजे आक्रोश सभा का ऐलान कर दिया।

Rajsamand Police : राजसमंद के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक ने बताया कि शहर के भिक्षु निलयम राजनगर के पास छतरियों के पास, कांकरोली, राजसमंद निवासी साढ़े 17 वर्षीय दक्ष पुत्र राकेश प्रजापत बाइक पर जा रहा था, तभी दो अज्ञात युवकों ने पीछे से चाकू से वार कर दिया। इससे उसके हाथ पर खरोंच आई। पीड़ित के राजनगर थाने पर पहुंचने पर पुलिस ने तत्काल उसका मेडिकल कराया और उसकी रिपोर्ट ली गई। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, जिन्हें पीड़ित पहचान नहीं पाया। इस पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। साथ ही घटना की सूचना पुलिस उप अधीक्षक विवेकसिंह राव के साथ राजनगर थाना प्रभारी योगेश चौहान, कांकरोली थाना प्रभारी हनुवंत सिंह सोढा मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए। बाद में कुछ युवा जब राजनगर थाने से निकल सौ फीट रोड की तरफ जा रहे थे, तभी नायकवाड़ी, मालीवाड़ा व माणकचौक क्षेत्र में एक पथराव हो गया और एक ऑटो में आग लगा दी, जबकि कुछ अन्य वाहनों व एक मकान में तोड़फोड़ हो गई। गनीमत रही कि पथराव से किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन आगजनी, तोड़फोड़ की घटना के बाद पूरे राजसमंद शहर के लोगों में डर व दहशत व्याप्त हो गई। पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है। हालात बेकाबू होते देख एएसपी महेंद्र पारीक व राजसमंद उपखंड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता भी राजनगर थाने पर पहुंच गए। बाद में नाथद्वारा डीएसपी दिनेश सुखवाल, कुंभलगढ़ डीएसपी ज्ञानेंद्रसिंह राठौड़, एससीएसटी डीएसपी राहुल जोशी, भीम डीएसपी के अलावा राजनगर, कांकरोली, रेलमगरा, नाथद्वारा, केलवा व आमेट थाने का पुलिस जाब्ता भी तैनात कर दिया। राजनगर क्षेत्र में लाइन से भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। फिलहाल हालात नियंत्रण में है, लेकिन पुलिस के जवान तैनात है।

knife attack : पुलिस ने की सर्वसमाज से बात, डेमेज कंट्रोल के प्रयास

knife attack : किशोर पर चाकूवार के बाद ऑटो में आग, वाहनों में तोड़फोड़ की घटना के बाद राजनगर थाने में पुलिस द्वारा सर्व समाज के लोगों से वार्ता करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की खास अपील की। घटना को लेकर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इस बीच किसी भी समाज की तरफ से कानून हाथ में नहीं लेने और शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया। देर रात तक दोनों समाज के प्रतिनिधियों से समझाइश के प्रयास जारी रहे। एसडीएम ब्रजेश गुप्ता, एएसपी महेंद्र पारीक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना के बाद कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विचार विमर्श किया।

Rajnagar Police : एक समाज के जुलूस के मैसेज पर दूसरा एकजुट

एक समाज द्वारा शहर के बीच में जुलूस निकालने का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दूसरा समाज भी शहीद स्मारक के पास एकत्रित हो गया। हालांकि देर रात तक किसी भी समाज को जुलूस, रैली को लेकर प्रशासन द्वारा कोई अनुमति नहीं दी गई है। फिलहाल शहर में पुलिस जाब्ता तैनात है। जुलूस, रैली, आक्रोश सभा व ज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहे हैं, जिसे पुलिस व प्रशासन ने अफवाह बताया। प्रशासन द्वारा आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।

Police Alert : एसपी ने तत्काल तैनात कर लिया पुलिस बल

Police Alert : राजसमंद शहर में चाकूवार के बाद ऑटो में आग व तोड़फोड़ की घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने देर रात भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया। साथ ही एएसपी महेंद्र पारीक के निर्देशन में समस्त पुलिस उप अधीक्षक, सीआई व थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के खास निर्देश दिए गए। आमजन को किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी पर ध्यान नहीं देने का आह्वान किया गया है।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज, पूछताछ भी

किशोर पर चाकूवार की घटना के बाद अज्ञात युवकों की पहचान के लिए पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही आस पड़ोस के दुकानदार व शहरवासियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने किशोर से पूछताछ करते हुए हमलावरों के हुलिये के बारे में जानकारी ली और उस हुलिये के बदमाशों के बारे में जानकारी संग्रहित की जा रही है।

Exit mobile version