Jaivardhan News

Video… राजसमंद में 1500 रुपए रिश्वत लेते सहायक अभियंता को किया गिरफ्तार

लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद

https://jaivardhannews.com/wp-content/uploads/2023/07/ACB-Rajsamand.mp4

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार देर शाम को राजसमंद में 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए सहायक अभियंता को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल एसीबी टीम द्वारा सहायक अभियंता के आवास पर गहन तलाशी चल रही है। बताया कि एक फाइल पास करने की एवज में 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी और फिर 1500 रुपए देना तय हुआ। फिर पीड़ित की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद के पुलिस उप अधीक्षक अनूपसिंह ने बताया कि देवगढ़ क्षेत्र में एक कंपनी को मोबाइल टावर लगाने की एवज में 2 हजार रुपए रिश्वत मांगने की शिकायत आई। बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत कर बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम देवगढ़ के सहायक अभियंता धर्मसिंह महावर द्वारा 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। इस पर एसीबी द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसमें दो हजार रुपए मांगने की बात सही पाई गई और बाद में 1500 रुपए लेना तय हुआ। इसके बाद एसीबी टीम द्वारा प्लानिंग के तहत पीड़ित को 1500 रुपए रिश्वत लेकर भेजा और दिन में मुलाकात नहीं हुआ एवं सोमवार शाम को रिश्वत की राशि सहायक अभियंता धर्मसिंह द्वारा ली गई। इस पर पीड़ित का इशारा पाते ही एसीबी की टीम ने आवास पर धर्मसिंह को घेर लिया और उसकी तलाश लेकर 1500 रुपए जब्त कर हाथ धुलवाए, जिससे रंग उभर आया। साथ ही बिजली कनेक्शन की फाइल के साथ आवास की गहन तलाशी ली जा रही है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया कि देवगढ़ में विद्युत निगम सहायक अभियंता धर्मवीरसिंह महावर मूलत: राजस्थान के अलवर जिले में अलवर शहर के विराट नगर कॉलोनी, शीसिंह डेयरी के पास रहने वाले हैं।

अन्य उपभोक्ताओं का रिकॉर्ड भी खंगालेंगे

देवगढ़ के अजमेर विद्युत विरतण निगम में बिजली कनेक्शन के लंबित अन्य फाइलों को भी खंगाला जा रहा है। साथ ही एसीबी टीम द्वारा आरोपी सहायक अभियंता धर्मसिंह महावर से पूछताछ की जा रही है। साथ ही लंबित अन्य बिजली कनेक्शन की फाइलों में भी सहायक अभियंता के साथ अन्य कार्मिकों की भूमिका सवालों के घेरे में आ गई है।

काेई भी रिश्वत मांगे तो करें कॉल

एसीबी राजसमंद के डीएसपी अनूपसिंह ने बताया कि किसी भी सरकारी कार्यालय में कार्मिक हो या अधिकारी, अगर किसी जायज कार्य के लिए अवैध रूप से राशि यानि रिश्वत की मांग की जाती है, तो तत्काल टोल फ्री नंबर 1064 पर कॉल किया जा सकता है। इसके अलावा वाट्सएप मोबाइल नंबर 94135-02834 पर लिखित या मौखिक सूचना दी सकती है। इस पर एसीबी द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित चाहे, उस जिले की एसीबी टीम से कार्रवाई करवा सकता हैं।

AEN to acb Arrested in rajsamand https://jaivardhannews.com/avvnl-assistant-engineer-arrested-for-taking-rs-1500-bribe/
Exit mobile version