News 02 https://jaivardhannews.com/award-ceremony-of-the-blacksmith-society/

Award Ceremony : अखिल भारतीय मेवाड़ लोहार समाज श्री गंगा माता जी मंदिर कमेटी काबरी चौखला एवं लोहार समाज चारों चौखला द्वारा तृतीय श्री गंगा दशहरा महोत्सव 2024 पर आमेट के पास काबरी महादेव मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

Rajsamand news : संस्था के संगठन प्रभारी लक्ष्मण लाल लोहार ने बताया कि सम्मान समारोह के एक दिन पूर्व 15 जून को भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लोहार समाज के सभी स्वजातीय भजन गायक कलाकारों द्वारा भगवान गणेश जी, शिव जी, बालाजी महाराज गंगा मैया के भजनों की तरह-तरह की बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। उसके बाद 16 जून को लोहार समाज के सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी शिरकत की। MLA राठौड़ व विशिष्ट अतिथि गलवा सरपंच नरेन्द्र सोनी व जौर सरपंच शिवचरण सिंह ने कक्षा 8 से उपर की कक्षा में जो भी छात्र- छात्रा 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाएं उन्हें प्रशंसा पत्र, ट्रॉफी व प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया। कक्षा 12 में लोहार समाज की प्रतिभावान छात्रा गायत्री लौहार बागोलिया ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जिसका समामजनों ने भव्य स्वागत किया। Rajsamand news Today

ये भी पढ़ें : Diya Kumari के बेटे पद्मनाभ सड़क हादसे में घायल, सर्जरी करवाई, बहन व पिता भी थे साथ

Lohar Samaj : समाज की प्रगति पर की चर्चा

News 03 https://jaivardhannews.com/award-ceremony-of-the-blacksmith-society/

Lohar Samaj : इस मौके पर विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा लोहार समाज को विशेष से शिक्षा के क्षेत्र में बालक बालिकाओं को पढ़ाने का आह्वान किया तथा राठौड़ द्वारा आश्वस्त किया गया कि उच्च शिक्षा में लोहार समाज के बालक बालिकाओं को जहां भी मदद की आवश्यकता होगी जरूर मदद करेंगे। समाज के सभी पदाधिकारी ने समाज हित में अपने विचार रखें जिसमें लोहार समाज को शिक्षा के क्षेत्र में राजनीतिक क्षेत्र में सामाजिक क्षेत्र में तथा प्रशासनिक क्षेत्र में आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने तथा समाज में व्याप्त निम्न कुरीतियों पर अंकुश लगाने हेतु विचार विमर्श किया गया। समारोह के पश्चात लोहार समाज द्वारा गंगा दसवीं के उपलक्ष पर महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

Lohar Samaj Student Award Ceremony : कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

Lohar Samaj Student Award Ceremony : इस अवसर पर मातृकुंडिया कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लोभचंद लोहार, शिक्षा सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजेंद्र लोहार, चारभुजा कमेटी के अध्यक्ष शांतिलाल लोहार, राज्यावास कमेटी के अध्यक्ष मोहनलाल लोहार, सूरज बारी कमेटी के अध्यक्ष मांगीलाल लोहार, भरक कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद लोहार, काबरी कमेटी के अध्यक्ष गिरधारी लाल लोहार, कोषाध्यक्ष अंबालाल लोहार, रमेश चंद्र लोहार, सचिव राजकुमार लोहार सहित लोहार समाज के चारों चौखला के सभी समाजजन माैजूद रहे। आयोजन का संचालन बद्री बसंत पोटलाँ एवं मोहनलाल गोगाथला ने किया।