Jaivardhan News

आयुर्वेद काढ़े के साथ आयुष दवा किट लेने पर बढ़ेगी इम्युनिटी, कोरोना से लडऩे में सक्षम बनेगा आपका शरीर

01 61 https://jaivardhannews.com/ayurveda-brew-distribution/

राजसमंद। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की रोकथाम में आयुर्वेद विभाग राजसमंद अपने पूरे सामथ्र्य से फील्ड में कार्य कर रहा है । आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. वीरेंद्र महात्मा ने बताया कि पूरे जिले में स्वयंसेवी संस्थाओं एवं विभाग के संयुक्त सहयोग से आयुर्वेदिक काढ़े एवं कोविड-19 आयुर्वेदिक मेडिसिन किट बांट रहे है।

इस किट में संक्रमण रोकने के लिए त्रिभुवन कीर्ति रस, आयुष 64 कैप्सूल, संशमनी वटी एवं अणु तेल आदि उपलब्ध है। इस प्रयास से घर बैठे ही संक्रमण की रोकथाम के साथ-साथ अस्पताल में भी आने वाले रोगियों के दबाव को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें काफी सफलता मिली है। भीम ब्लॉक में ब्लॉक प्रभारी डॉ. मुख्तियार सिंह ने अपनी टीम के साथ डोर-टू-डोर आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण करवा रहे हैं वहीं नाथद्वारा ब्लाक में डॉ. राजेंद्र जांगिड़ कोविड-19 मेडिसिन किट एवं डॉ. संजय धाकड़ सुखा काढ़ा वितरण कर रहे हैं। देवगढ़ के ग्रामीण इलाकों में डॉ. भगवत गिरी यह कार्य कर रहे हैं। जिला मुख्यालय पर आयुष भवन में डॉ. विनोद सैनी संक्रमण रोकथाम में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं डॉ. महेश आचार्य लगातार 19 वे दिन मोही ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों को औषधालय में काढ़ा निर्माण कर अथक प्रयास कर रहे है। इस प्रकार पूरे राजसमंद में सभी विभागीय आयुर्वेदिक चिकित्सक अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी क्षमता से संक्रमण रोकथाम का प्रयास कर रहे हैं।

Exit mobile version