01 74 https://jaivardhannews.com/baba-anandamurthys-birthday/
जरूरतमंद परिवार को राशन सामग्री प्रदान करते हुए।

-डॉ. खिलनानी के सेवा कार्य को आगे बढ़ाने का भी लिया संकल्प
राजसमन्द। आनदमार्ग प्रचारक संघ के प्रवर्तक एवं अमर्ट संस्थापक आनन्दमूर्ति का 100वां जन्म दिवस बुधवार को आध्यात्मिक साधना, सत्संग, सेवा एवं स्वाध्याय के साथ संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।

कोविड गाइड लाइन की पालना करते हुए यहां चौमुखा महादेव मंदिर स्थित आनंद मार्ग विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत प्रभात संगीत, बाबा नाम केवलम अष्टाक्षर सिद्ध महामंत्र कीर्तन एवं मिलित ईश्वर प्रणिधान के साथ हुई। इस दौरान अवधूतिका आनंदमधुमया ने बताया कि श्री आनन्दमूर्ति ने नव्य मानवतावाद के सिद्धांत पर न केवल मनुष्य मात्र का वरन पेड़ पौधे, पशु पक्षियों तथा जड़ जगत के लिए भी सर्वात्मक कल्याणकारी विचार दिए। बाबा में संगठन निर्माण कौशल की असाधारण क्षमता थी तथा उन्होंने कम समय में विश्व के 200 देशों में भारतीय तंत्र साधना तथा संस्कृति का प्रचार करते हुए हजारों जीवनदानी सन्यासी तैयार कर भारत की गौरवमयी संस्कृति को विश्वभर में प्रचारित किया। कौशिकी, प्रभात संगीत एवं प्रश्नोतरी भी हुई।

इस दौरान अपना सम्पूर्ण जीवन मानव सेवा में समर्पित करने वाले डॉ. विजय कुमार खिलनानी का स्मरण करते हुए आनंदमयी, अनुपम खिलनानी, जया, दिव्या एवं उपस्थित आनंदमार्गियों ने संकल्प लिया कि वे सभी मिलकर डॉ. खिलनानी सेवा कार्य को आगे बढ़ाएंगे। इसी क्रम में आनंद मार्ग गुरुदेव के जन्म दिवस पर नर सेवा-नारायण सेवा के भाव से चौमुखा महादेव मंदिर के पास रहने वाली चलने-फिरने में असमर्थ वृद्धा एवं कांकरोली बस स्टैंड क्षेत्र में निवासरत गरीब परिवार को आनंदमयी, दिव्या, अनुपम व मुकेश साहू ने विभिन्न प्रकार की दैनिक उपयोगी राशन सामग्री प्रदान की।