Jaivardhan News

Baba Siddiqui’s murder : Y-सिक्योरिटी के बीच NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या: लॉरेंस गैंग पर शक, मुंबई दहला

Baba Sidhqui Murder 02 https://jaivardhannews.com/baba-siddiquis-murder-in-maharashtra/

Baba Siddiqui’s murder : मुंबई में राजनीतिक हलकों में सनसनी फैलाते हुए NCP (अजित गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। बांद्रा के खेर नगर में उनके बेटे के ऑफिस के बाहर तीन बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। सूत्रों के मुताबिक, ऑटो से आए तीनों हमलावरों ने मुंह पर रूमाल बांधे हुए थे और दो बंदूकों से छह राउंड फायरिंग की। बाबा को तीन गोलियां लगीं। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पिछले दो महीने से बाबा के घर और बेटे के ऑफिस की रेकी कर रहे थे। सिद्दीकी को y कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई मगर घटना के समय उनके साथ कोई कॉन्स्टेबल नहीं था। इस हत्याकांड के पीछे लॉरेंस गैंग का हाथ होने का संदेह है। इस खबर के सामने आने के बाद, सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लॉरेंस गैंग ने पहले भी 14 अप्रैल को सलमान के घर के बाहर फायरिंग की थी।

Baba Siddique Death : दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार

Baba Siddique Death : मुंबई पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों की पहचान कर ली है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गुरमैल बलजीत सिंह (23), जो हरियाणा का रहने वाला है, और धर्मराज राजेश कश्यप (19), जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, शामिल हैं। हालांकि, तीसरे आरोपी की पहचान अभी भी उजागर नहीं हुई है। मुंबई पुलिस दिल्ली, मध्य प्रदेश और हरियाणा में तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। गौरतलब है कि घटना के दौरान पटाखों की आवाज ने हमलावरों को कुछ हद तक छुपाने में मदद की थी। सूत्रों के अनुसार, शनिवार की रात दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान पटाखों की आवाज के बीच हमलावरों ने सिद्दीकी पर गोली चलाई। पटाखों के शोर ने फायरिंग की आवाज को दबा दिया। हमले के बाद तीनों हमलावर भाग खड़े हुए, लेकिन भीड़ ने दो को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें : Panther killed by villagers : पैंथर ने किया हमला तो ग्रामीणों ने कुल्हाड़ी से काट डाला, क्या आदमखोर ही था ?

Baba Siddique Murder News : SRA से भी विवाद

Baba Siddique Murder News : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच में कई मोड़ आ रहे हैं। पुलिस सिर्फ लॉरेंस गैंग के एंगल पर ही ध्यान नहीं दे रही है, बल्कि कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता और SRA विवाद जैसी अन्य संभावनाओं पर भी गौर कर रही है। खासतौर पर, SRA विवाद में बाबा सिद्दीकी की संभावित भूमिका पर भी जांच की जा रही है। 2000 से 2004 के दौरान महाराष्ट्र हाउसिंग और एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन रहते हुए उन पर पद का दुरुपयोग करने के आरोप लगे थे और ED भी इस मामले की जांच कर रही थी।

Baba Siddique killing : सलमान खान की बढ़ाई सुरक्षा

Baba Siddique killing : बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा को बेहद गंभीरता से लेते हुए, उनके घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। एक अतिरिक्त सुरक्षा दल को तैनात किया गया है जो उनके निवास के आसपास लगातार गश्त करता रहता है। घर के प्रवेश द्वार पर किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। इस बढ़ी हुई सुरक्षा के पीछे का कारण बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उत्पन्न हुई सुरक्षा चिंताएं हैं।

मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार, बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटरों की संख्या तीन से अधिक हो सकती है। इस मामले में बिश्नोई गैंग का हाथ होने की संभावना पर गहराई से जांच की जा रही है। गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे घटना को अंजाम देने से पहले पिछले एक महीने से इस इलाके की रेकी कर रहे थे। ये तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा से घटनास्थल पर पहुंचे थे और हत्या को अंजाम देने से पहले वहीं इंतजार कर रहे थे। पुलिस को संदेह है कि स्थानीय लोगों का इन आरोपियों को समर्थन मिला हो सकता है और किसी अन्य व्यक्ति ने उन्हें घटना के बारे में जानकारी मुहैया करवाई हो।

Murder of NCP leader Baba Siddique : सिद्दीकी ने बताया था जान का खतरा

Murder of NCP leader Baba Siddique : एक विश्वसनीय सूत्र के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी ने 15 दिन पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार को एक गोपनीय जानकारी दी थी। उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि उनकी जान को खतरा है। इस गंभीर खुलासे के बाद, केंद्र सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी। बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के बीच की कड़ी माने जाने वाले बाबा सिद्दीकी को एक बार दाऊद इब्राहिम ने फोन पर धमकाया था। सूत्रों के अनुसार, मुंबई की एक जमीन को लेकर बाबा का दाऊद के करीबी अहमद लंगड़ा से विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद, छोटा शकील ने बाबा को धमकी दी थी कि इस विवाद से वो दूर रहे। मगर सिद्दकी ने पुलिस स्टेशन में शिकायत कर दी जिसके बाद शकील को गिरफ्तार कर लिया गया। नाराज दाऊद ने बाबा को फोन करके कहा था कि वह रामगोपाल वर्मा से कहकर उनकी बायोपिक ‘एक था MLA’ बनवा देगा।

Who is Baba Siddique : बॉलीवुड में भी पकड़

Who is Baba Siddique : बॉलीवुड और राजनीति के बीच एक कड़ी के रूप में जाने जाने वाले बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टियां हमेशा चर्चा में रहती थीं। रमजान के दौरान उनकी पार्टियों में बॉलीवुड के बड़े सितारे जैसे सलमान खान और शाहरुख खान भी शामिल होते थे। दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सुलह कराने का श्रेय भी बाबा सिद्दीकी को दिया जाता है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने इसी वषर् 8 फरवरी को कांग्रेस छोड़ 10 फरवरी को अजित पवार की नेशनल कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

NCP Minister BABA Siddique : बाबा सिद्दीकी का राजनीतिक सफर

NCP Minister BABA Siddique : बाबा सिद्दीकी का राजनीतिक सफर काफी लंबा और प्रभावशाली रहा। मुंबई के एमएमके कॉलेज से पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने 1977 में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया था। छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहते हुए उन्होंने 1992 और 1997 में मुंबई के बीएमसी नगर निगम पार्षद का चुनाव जीता। इसके बाद उन्होंने 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक का पद संभाला। उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए उनके बेटे जीशान सिद्दीकी भी बांद्रा पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं और मुंबई युवा कांग्रेस के नेता हैं।

Exit mobile version