Bageri naka water in rain rajsamand https://jaivardhannews.com/bageri-naka-rain-water-in-rajsamand/

कुंभलगढ़ व उदयपुर के सायरा क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ही बनास नदी में पानी की अच्छी आवक होने लगी है। इसके साथ ही राजसमंद जिले के बाघेरी नाका बांध में करीब दो फीट से ज्यादा पानी आ चुका है। अब तक बाघेरी का जल स्तर 15.10 फीट है, जबकि अब भी 17 फीट खाली है। क्योंकि इसकी भराव क्षमता 32 फीट है।

बाघेरी नाका बांध परियोजना सहायक अभियंता आलोक सक्सेना ने बताया कि बाघेरी नाका के उपरी क्षेत्र में अच्छी बारिश के बाद कटार के तालाब में गोगुन्दा की ओर से पानी पहुंचा जिससे कटार का तालाब छलक गया व उसका पानी बाघेरी नाका पहुंचा। वहीं दूसरी ओर बनास नदी ने भी रफ्तार पकड़ी। जिसका पानी भी बाघेरी नाका में पहुंच गया। नाका के जलस्तर में वृद्धि हुई है। सोमवार को बाघेरी का जल स्तर बढ़ कर 15.10 फीट हो गया है। मानूसन में बारिश के साथ ही विशेष तौर से बांधों में पानी की आवक की चर्चा होती है। जिसमें सबसे पहले बाघेरी नाका बांध की चर्चा की जाती है। नजरें बांध के गेज पर टिकी रहती हैं कि आज कितना पानी पाया है। जिले के प्रमुख बांधों में से एक बाघरी नाका बांध जिसकी कुल भराव क्षमता 10 मीटर है। जिस पर राजसमन्द जिले व उदयपुर जिले के 300 से अधिक गांव में पेयजल आपूर्ति होती है।

जिलेभर में सावन में लगातार बारिश

इस वर्ष सावन माह की शुरुआत के साथ ही लगातार बारिश का दौर राजसमंद जिला मुख्यालय के साथ ही जिलेभर में जारी है। इसके चलते कई तालाब, बांध व एनिकटों मेें पानी की अच्छी आवक बनी हुई है। इससे आमजन में खुशी का संचार है।

यह है बारिश की स्थिति, देखिए

जिला कलक्ट्रेट में स्थापित आपदा नियंत्रण कक्ष के 18 जुलाई तक राजसमंद जिले में 18.63 मिमी बारिश्नु दर्साज की गई। इसमें सबसे ज्यादा बारिश राजसमंद तहसील में 48 मिमी हई और उसके बाद देवगढ़ में 44 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबिक सबसे कम बारिश कुंवारया तहसील में 2 और आमेट व नाथद्वारा तहसील में भी 4 मिमी बारिश ही हुई। मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई व 1 जून से अब तक जिले में 245 मिमी व 1 जनवरी से अब तक 257  मिमी बारिश दर्ज की गई।

यह देखिए तहसीलवार बारिश के हालात

1-     आमेट 4

2-     भीम 6

3-     देलवाडा 18

4-     देवगढ़ 44

5-     गढबोर 28

6-     केलवाड़ा (कुम्भलगढ़) 26

7-     खमनोर 15

8-     कुंवारिया 2

9-     नाथद्वारा 4

10-    रेलमगरा 10

11-    राजसमन्द 48