Jaivardhan News

सावधानी रखें कोरोना डरा रहा : दिवाली के बाद राजस्थान के 10 जिलों में कोरोना के मरीज बढ़े

01 30 https://jaivardhannews.com/be-careful-corona-scares-corona-patients-increased-in-10-districts-of-rajasthan-after-diwali/

देश में कोरोना के केस कम होने से राहत थी लेकिन देश के सबसे बडे़ फेस्टिव दिवाली के बाद फिर से कोरोना के मरीज बढ़ने लगे है। सरकार द्वारा छूट मिलने के बाद लोग बेपरवाह हो गए है लोग घरों से बिना मास्क लगाए ही जा रहे है। कोरोना से बचना है तो सतर्कता रखनी ही होगी।

देश में काेराेना बढ़ता जा रहा है। इसकी तेजी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि दिवाली से पहले प्रदेश के 33 में से 30 जिले कोरोना फ्री थे। सिर्फ 3 जिलों में ही छिटपुट रोगी मिल रहे थे। दिवाली के दिन भी प्रदेश में कोई रोगी नहीं मिला था। लगातार उमड़ी भीड़ के कारण 14 दिन में 10 जिलों में कोरोना फैल गया है। एक्टिव केस 27 अक्टूबर को 20 थे, बुधवार तक आंकड़ा बढ़कर 83 पहुंच गया। तीन जिलों में स्कूली बच्चे भी संक्रमित मिले। बुधवार को प्रदेश में 11 नए रोगी मिले। राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, अलवर, अजमेर, कोटा, बाड़मेर, बीकानेर, भीलवाड़ा, नागौर, उदयपुर में करोनो के नए कैस मिले है। बुधवार को भी प्रदेश में 11 नए रोगी मिले, जिनमें से 5 जयपुर में मिले। इसके बावजूद सैंपलिंग भी घटा दी गई है।

Exit mobile version