Jaivardhan News

प्राइवेट से भी उत्कृष्ट सुविधायुक्त है कुंभलगढ़ के आदिवासी क्षेत्र का यह अस्पताल, देखिए इसकी खासियत

02 18 https://jaivardhannews.com/best-facility-to-oda-primary-health-center/

राजसमंद। सर्दी, खांसी, जुखाम से लेकर गम्भीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को जिस तरह प्राइवेट अस्पताल में सुविधा उपलब्ध होती है, उससे भी कई ज्यादा बेहतर सुविधा कुंभलगढ़ के आदिवासी क्षेत्र के ओड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिल रही है। यह स्वास्थ्य केंद्र सरकार के सभी मापदंडों पर पूर्णतया खरा उतर रहा है, चाहे बात स्टाफ की हो या चिकित्सकीय संसाधन की। इसीलिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र को सर्टीफाईड किया गया है, जो राजसमंद जिले के लिए गौरव की बात है। इसका संचालन पीपीपी मोड पर विश फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में चिकित्सकीय सेवाओं में गुणवत्ता के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 6 प्रमुख विभागो ओपीडी, आईपीडी, प्रयोगशाला, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं सामान्य प्रशासन का निर्धारित मापदंडो पर आंकलन किया जाता है। चिकित्सा संस्थान पर रोगियों को दी जाने वाली चिकित्सा सेवाओं को लेकर भी नियमित फीड बैक लिया जाता जो इस कार्यक्रम में सर्टीफाइड होने के लिए आवश्यक है।

नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस सर्टीफिकेशन के लिए पहले संस्थान के स्तर पर केमेटी बनाकर आंकलन किया जाता है, बाद में जिला स्तर द्वारा कार्यक्रम में गठित कमेटी द्वारा विजीट कर मुल्यांकन किया जाता है तथा विभिन्न सेवाओं को लेकर स्कोर दिए जाते है फिर राज्य स्तर द्वारा गठित कमेटी द्वारा विजीट कर मुल्यांकन किया जाता है तथा अंतिम एसेसमेंट राष्ट्रीय कमेटी द्वारा किया जाता है।

विश फाउंडेशन के जिला समन्वयक दुर्गाशंकर सुत्रधार ने बताया की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ओड़ा में प्रत्येक माह की 20 तारीख को संस्थान पर गठीत इंटरनल कमेटी द्वारा बैठक कर कार्यक्रम तहत निर्धारित मापदंडो को पूरा करने के लिये समीक्षा की जाती थी। जहां कही भी कमीयां सामने आती तुरंत दुरस्त किया जाता है। बीसीएमओ कुंभलगढ़ डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि विश फाउंडेशन द्वारा चिकित्सा संस्थान पर लेबर रूम में काम में आने वाला केयार डिवाइस, हृदय रोग की जांच के लिए डोजी एवं आयुसिंक, मधुमैह की जांच के लिए न्यूरोटच, हिमोग्लोबीन, कोलेस्ट्रोल एवं मधुमैह जांच के लिए आईना, एमपीएल जैसे अत्याधुनिक उपकरण एवं डिवाईस मरीजो की सुविधा के लिए संचालित है। साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाओं हेतु टेलीकन्सलटेशन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है।

उन्होंने बताया की क्वालिटी सर्टीफिकेशन के लिए संस्थान के चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार, मेल नर्स सतीश चंद्र आमेटा, स्टॉफ नर्स परवीन बानो, सुमन कस्वां, फार्मासिस्ट पवन कुमार, लैब टेक्नीशियन ग्यारसीलाल गुर्जर, एलएचवी सरोज घासल, एएनएम उल्लास रेगर, वार्डबॉय बाबुसिंह, डेटा एन्ट्री ऑपरेटर अनिता उपाध्याय, वार्डबॉय महेश कुमार, स्वीपर कन्नाराम ने मेहनत कर चिकित्सकीय सेवाओ के साथ-साथ सभी प्रोटोकॉल को पुरा करने के लिए सेवाएं दी।

Exit mobile version