Jaivardhan News

Best Upcoming Smartphone : नये साल में धूम मचाने वाले हैं ये शानदार स्मार्टफोन, जानें खासियतें और कीमतें

Upcoming New Smartphone https://jaivardhannews.com/best-upcoming-smartphone-in-india-2025/

Best Upcoming Smartphone : 2025 का आगाज धमाकेदार होने वाला है, खासकर स्मार्टफोन के शौकीनों के लिए। साल 2024 में हमने देखा कि बजट और वैल्यू फॉर मनी वाले स्मार्टफोन्स ने बाजार में धूम मचाई। 2025 भी इससे पीछे नहीं रहने वाला है। जनवरी के महीने में ही कई दमदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। आइये जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से।

15 हजार से कम दाम वाले फोन्स

Moto g05 और Moto g15:

दिसंबर में मोटोरोला ने Moto g05 और Moto g15 जैसे बजट फोन लॉन्च किए, जिनकी कीमत 10,000 से 15,000 रुपये के बीच है। अब खबरें आ रही हैं कि जनवरी के पहले हफ्ते में मोटोरोला कुछ और बजट फोन लॉन्च कर सकता है। हालांकि, कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार मोटोरोला अपने यूजर्स को एक बड़ा सरप्राइज दे सकता है।

Redmi 14C 5G :

Redmi 14C 5G की कीमत 11,000 से 12,000 रुपये के बीच हो सकती है। यह फोन 6 जनवरी 2025 को लॉन्च होगा। इसमें 6.68 इंच का बड़ा डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर होगा। फोन में डुअल 5G सिम सपोर्ट और 5,160mAh की बैटरी होने की संभावना है।


Upcoming Smartphone list : 20 हजार से कम दाम वाले फोन्स

POCO X7 Neo सीरीज:

Upcoming Smartphone list : POCO X7 Neo सीरीज को जनवरी के मध्य में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह सीरीज वैल्यू फॉर मनी और शानदार कैमरा क्वालिटी के लिए जानी जाती है। इसके अलावा, इंफिनिक्स भी इस रेंज में अपने कुछ नए फोन लॉन्च कर सकता है।


Best upcoming smartphone under 30000 : 20 से 30 हजार की रेंज

Realme 14 Pro:

Best upcoming smartphone under 30000 : Realme 14 Pro सीरीज जनवरी में लॉन्च होगी। इसमें 6.7 इंच का माइक्रो क्वाड कर्व्ड AMOLED स्क्रीन और स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 प्रोसेसर होगा। इसका बैक पैनल रंग बदलने वाला है और इसे IP69 रेटिंग प्राप्त है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा।

POCO X7 सीरीज:

POCO X7 सीरीज में टॉप-सेगमेंट वाले हैंडसेट्स लॉन्च होंगे। इनमें 6,550mAh की बैटरी और डुअल कैमरा सेटअप होगा। ये फोन जनवरी के मध्य में उपलब्ध होंगे।


Upcoming smartphones 2025 : 30 से 50 हजार के दाम वाले फोन्स

OnePlus 13 और 13R:

Upcoming smartphones 2025 : 7 जनवरी 2025 को लॉन्च होने वाले इन स्मार्टफोन्स में कई प्रीमियम फीचर्स होंगे।

OPPO Reno13 5G सीरीज:

OPPO Reno13 5G और Reno13 Pro 5G जनवरी में भारत में लॉन्च होंगे। इनमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 चिपसेट, 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाली 6.83-इंच AMOLED डिस्प्ले, और 50MP का मुख्य कैमरा होगा। इन फोन्स में 5,640mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।


New launch mobile 2025 5G : 75 हजार के दाम वाले फोन्स

Samsung Galaxy S25 सीरीज:

New launch mobile 2025 5G : सैमसंग 22 जनवरी 2025 को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Galaxy S25 सीरीज पेश करेगा। इसमें निम्नलिखित मॉडल्स होंगे:

Galaxy S25 की शुरुआती कीमत 75,000 रुपये हो सकती है।.

Author

  • परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter
Exit mobile version