पुलिस को देखकर कार को फिल्मी स्टाइल में मोड़ते हुए तेज रफ्तार में भगाने पर भीम थाने की टीम ने पीछा किया। सेमला गांव के पास कार फंस गई, जिससे उतरकर भागने लगे, तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ लिया, जबक दूसरा जंगलों में भाग लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसमें 359 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया।
भीम पुलिस उप अधीक्षक हेमंत कुमार नोगिया ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम को लेकर एसपी सुधीर चौधरी व एएसपी शिवलाल बैरवा के निर्देश पर भीम सीआई गजेंद्रसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने भीम में नाकाबंदी की। भीलवाड़ा की तरफ से तेज रफतार में आती काले रंग की स्कॉर्पियो पुलिस को देखकर फिल्मी अंदाज में भीम की तरफ मुड़ गई। पुलिस ने शंका के आधार पर उसका पीछा किया और सेलमा गांव के जंगल के रास्ते में कार फंस गई। इस पर भीम पुलिस की टीम ने घेराबंदी की, तब तक एक व्यक्ति मौके से भाग गया, जबकि कार चालक विश्नोई की ढाणी, बनाड़, जोधपुर निवासी दिनेश विश्नोई पुत्र मगनाराम विश्नोई को पकड़ लिया। फरार हुए रवार, बिलाड़ा जोधपुर निवासी माहीराम पुत्र बाबूराम विश्नोई की तलाश जारी है। पुलिस द्वारा कार की तलाशी ली गई, तो उसमें 19 प्लास्टिक कट्टों में 350 किलो डोडा चूरा मिला। पुलिस ने कार सहित डोडा चूरा जब्त कर लिया, जिसकी बाजार कीमत 12 लाख रुपए के आस पास बताई जा रही है।
पुलिस टीम में ये शामिल
कार्रवाई में उप निरीक्षक पारसमल, नरेंद्र सिंह, एएसआई बालुराम, सलीम मोहम्मद, बजरंग लाल, गौतम कुमार, धर्मेंद्र औला, राकेश कुमार, शौकत खान, भंवर सिंह, शंकरलाल आदि शामिल है।