Jaivardhan News

राजसमंद के राजनीतिक ड्रामे में नया मोड़, अब भीम प्रधान के खिलाफ 2 करोड़ मान हानि की FIR दर्ज

Bhim prdhan https://jaivardhannews.com/bhim-prdhan-to-bhim-police-station-fir/

राजसमंद जिले में भीम प्रधान वीरमसिंह द्वारा दो दिन पहले लगाए 27 लाख रुपए लेकर प्रधान बनाने के आरोपों को खुद वीरमसिंह द्वारा खंडन करने के चौथे दिन मामले में नया मोड़ आया है। प्रधान वीरमसिंह द्वारा मीडिया के समक्ष यह आरोप लगाया था कि भीम बीडीओ डॉ. रमेशचंद्र मीणा ने उसे अगवा कर नशीला पदार्थ खिलाकर जबरन पूर्व विधायक हरिसिंह रावत के विरुद्ध बयान दिलाए और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को झूठा पत्र भेज दिया। इसके बाद अब बीडीओ डॉ. मीणा द्वारा अब प्रधान वीरमसिंह के खिलाफ भीम पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें मानहानि होने पर 2 करोड़ रुपए भुगतान की अर्जी लगाई है।

पुलिस के अनुसार भीम पंचायत समिति बीडीओ डॉ. रमेशचंद्र मीणा ने प्रधान वीरमसिंह के खिलाफ रिपोर्ट दी। बताया कि वे 2 वर्ष से कार्यरत है। इसी दौरान 15 दिसंबर 2020 को वीरमसिंह ने प्रधान पद का कार्यभार ग्रहण किया। उसके बाद कुछ दिन वीरमसिंह का आचार व्यवहार ठीक रहा, मगर उसके बाद भाजपा के बड़ी तादाद में कार्यकर्ता दफ्तर में आते, जिसकी वजह से पंचायत समिति का कामकाज प्रभावित होने लगा। इस पर कुछ कार्यकर्ताओं को बेवजह दफ्तर में आने के लिए टोका, तो प्रधान द्वारा उससे अभद्रता की गई। बताया कि प्रधान द्वारा 3 जुलाई को पूर्व विधायक हरिसिंह रावत पर 27 लाख रुपए लेकर प्रधान बनाने का आरोप लगाया था। फिर 5 जुलाई को बयान बदल दिए। साथ ही उनके विरुद्ध अनर्गल आरोप लगाए, जिसकी वजह से उनकी मान, प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। इससे मानसिक रूप से काफी परेशानी हुई और प्रताडि़त हुए हैं। इसलिए प्रधान वीरम सिंह के खिलाफ 2 करोड़ रुपए मानहानि का प्रकरण दर्ज करते हुए जांच करते हुए न्याय दिलाने दिलाने की मांग की है। इस पर भीम थाना पुलिस द्वारा प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। अब प्रकरण की जांच उप निरीक्षक भगवानलाल द्वारा की जा रही है।

सरपंच संघ ने की घटना की निंदा

सरपंच संघ ब्लॉक विश्वभरकृष्णसिंह रावत ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजते हुए भीम प्रधान वीरमसिंह द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों की कड़े शब्दों में निंदा की है। अध्यक्ष रावत ने कहा कि वीरमसिंह द्वारा पूर्व विधायक पर 27 लाख रुपए लेकर प्रधान बनाने का आरोप लगाया, जो निंदनीय हे। पूर्व विधायक पर लगे इस गंभीर आरोप से सरपंचगण भी बड़े आहत हुए हैं। साथ ही पूर्व विधायक द्वारा मौजूदा विधायक सुदर्शनसिंह रावत, पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत तथा भीम बीडीओ डॉ. रमेशचंद्र मीणा पर लगाए गए आरोपों को भी राजनीति से पे्ररित बताया। बताया कि भीम विधायक व बीडीओ भीम द्वारा सरपंचों को भी पूर्ण रूप से सम्मान दिया जाता है और पंचायत समिति कार्यालय में कोई भेदभाव नहीं होता है।

Exit mobile version