Big Accident : राजसमंद जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर घायल हो गए है। यह हादसा चारभुजा थाना क्षेत्र में गढ़बोर से कुंभलगढ़ रोड पर धोला की ओड व भगत तलाई के पास बेकाबू ट्रक सड़क किनारे करीब 30 फीट गहरी खाई में पलट गया। सूचना पर चारभुजा थाना प्रभारी गोवर्धनसिंह मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहंच गए। ट्रक चालक व केबिन में बेठे अन्य दो मजदूर घायल होने पर तत्काल केलवाड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
Rajsamand news today : बताया जा रहा है कि उचित मूल्य दुकानों पर आपूर्ति के लिए ट्रक में आईएफसी के गेहूं के कट्टे भरे हुए थे। ट्रक पलटने से ट्रक के पीछे बैठे 3 श्रमिकों की कट्टों के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई, जिनके शव को चारभुजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिए हैं। हादसे में सलूम्बर जिले के लालपुरा (लसाड़िया) निवासी लालु (40) पुत्र लखमा मीणा, हिरा (23) पुत्र नारायण मीणा एवं सलूम्बर जिले के ही घाटा (लसाडिया) निवासी प्रकाश (26) पुत्र कालू मीणा की मौत हो गई। इसके अलावा सलूम्बर जिले के लालपुरा (लसाड़िया) खेमराज (28) पुत्र देवा मीणा, कालू (60) पुत्र पेमा मीणा एवं उंकार, भटेवर, कुराबड़ जिला उदयपुर निवासी प्रकाश (32) पुत्र देवीलाल मीणा गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानेंद्रसिंह राठौड़ रात को ही घटना स्थल पर पहुंच गए, जबकि अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक सुबह मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी लेने के बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। फिलहाल अभी तक मृतक व घायलों के परिजन नहीं पहुंचे हैं। today Accident news rajsamand
Truck Accident in Kumbhalgarh : उचित मूल्य दुकानों का राशन खराब
Truck Accident in Kumbhalgarh : ट्रक में उचित मूल्य दुकानों का राशन था, जिसमें गेहूं व अन्य सामग्री थी। सूचना पर रसद विभाग के अधिकारी एवं खाद्य निगम से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल ट्रक को खाई से निकालने के प्रयास चल रहे हैं। मौके पर यातायात व्यवस्था सुचारू है। मृतक के परिजनों को सुचित कर दिया गया। Three People Death in Accident
घायलों की हालात सामान्य भगत तलाई के पास तीस फीट गहरी खाई में ट्रक पलट गया। तीन श्रमिकों की मौत हुई है, जबकि चालक सहित तीन लोग घायल हुए, जिनकी हालत सामान्य है। परिजन आने के बाद शव के पोस्टमार्टम करवाए जाएंगे।
गोवर्धनसिंह, थाना प्रभारी चारभुजा