Big Accident : राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार दोपहर को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27 पर गोगुंदा-पिंडवाड़ा के पास करीब साढ़े 12 बजे हुआ। हादसा इतना दर्दनाक था कि दुर्घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और लाशें सड़क पर पड़ी रही। हादसे की मुख्य वजह ट्रेलर के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।
Road Accident in Udaipur : ब्रेक फेल हुआ ट्रेलर, टैंपो से टकराया
Road Accident in Udaipur : हादसा सालेरिया गांव से निकलने वाले हाईवे कट के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंपो चालक अपने वाहन में सवारियां लेकर सालेरिया गांव से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया और वह बिना नियंत्रण के टैंपो से जा टकराया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि टैंपो बुरी तरह से पिचक गया और सवारियां बाहर जा गिरीं। हादसे के बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया, जिससे हादसे का और अधिक गंभीर रूप ले लिया।
Trailer Temp Accident Udaipur : हादसे में मारे गए लोग: चार महिलाएं और एक बच्चा
Trailer Temp Accident Udaipur : इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। मृतकों में चार महिलाएं और एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़का शामिल हैं। घटनास्थल पर ही चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि नाबालिग बच्चे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। हादसे में घायल हुए लोगों में आठ को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है, जबकि एक घायल का इलाज घटनास्थल पर ही किया गया। हादसे की खबर फैलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाएं पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू की।
5 Death in Udaipur Accident : अफरा-तफरी और चीख-पुकार मची
5 Death in Udaipur Accident : हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे की वजह से सड़क पर शव पड़े रहे और यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को एम्बुलेंस में अस्पताल भेजा, लेकिन तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
Udaipur news today : घायलों को भेजा अस्पताल, पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया
Udaipur news today : हाईवे पेट्रोलिंग के अधिकारी भगवत सिंह झाला ने बताया कि उन्होंने हादसे की सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने बताया, “हमने पहले ही ब्रेक फेल होने की सूचना प्राप्त कर ली थी, लेकिन इससे पहले कि कोई और कदम उठाया जा सके, यह हादसा हो गया।” अधिकारी ने यह भी बताया कि हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को जल्दी से जल्दी अस्पताल भेजने के प्रयास किए गए, लेकिन तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।