01 https://jaivardhannews.com/big-relief-by-cm-100-units-of-electricity-free-waiver-of-all-charges-including-surcharge-up-to-200-units-how-will-you-get-the-benefit/

सीएम अशोक गहलोत ने रात 10.45 बजे प्रदेशवासियों के लिए बड़ी घोषण की है। अब प्रदेश में 100 यूनिट तक बिजली उपभोग करने पर घरेलू उपभोक्ताओं को कोई बिल नहीं देना होगा। इसके अलावा 100 से 200 यूनिट के बीच बिल पर फ्यूल सरचार्ज, स्थायी शुल्क सहित सभी प्रकार का अन्य शुल्क नहीं देना होगा।

ऐसे मिलेगा लाभ

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया यथावत रहेगी। यानी इस घोषणा का लाभ लेना है तो राहत शिविरों में रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा। मुख्यमंत्री घरेलू निशुल्क बिजली योजना में 78 लाख लोग अब तक रजिस्ट्रेशन करा चुके है। वहीं इस योजना से प्रदेश के 1.10 करोड़ से ज्यादा घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

सोशल मीडिया पर विडियो से दी जानकारी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर विडियो जारी करते हुए बताया कि अब 100 यूनिट/माह तक बिजली उपभोग करने वालों का बिजली बिल शून्य होगा। उन्हें पूर्ववत कोई बिल नहीं देना होगा। कितनी भी यूनिट बिजली खर्च हो, उसकी 100 यूनिट बिजली फ्री होगी। इसमें पहले 100 यूनिट का कोई भी बिजली शुल्क नहीं देना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज व अन्य शुल्कों का भुगतान सरकार करेगी। गहलोत ने बताया कि महंगाई राहत कैंप से भी फीडबैक मिला और मई माह में लगाए गए फ्यूल सरचार्ज पर भी फीडबैक मिला, उसके आधार पर ही यह रात दी गई है।बिजली हर वर्ग से जुड़ा मामला है, इसलिए गहलोत ने चर्चाओं का रुख मोड़ने के लिए सबको 100 यूनिट फ्री बिजली और 200 यूनिट तक सब तरह के चार्ज-सरचार्ज-फीस नहीं लेने की घोषणा कर दी।