Jaivardhan News

Biggest victory in elections : शंकर लालवानी व रकीबुल हुसैन ने सर्वाधिक वोट से जीत हासिल कर रच दिया इतिहास

Election Result https://jaivardhannews.com/biggest-victory-in-loksabha-elections/

Biggest victory in elections : देश में लोकसभा चुनाव के दौरान में सर्वाधिक वोट से जीत हासिल कर इंदौर सांसद शंकर लालवानी पहले स्थान पर रहे, जबकि असम के धुबरी लोकसभा सीट के कांग्रेस सांसद रकबीबुल हुसैन ने देश में दूसरी सबसे बडी जीत हासिल कर सबको चौंका दिया। शंकर लालवानी व रकीबुल हुसैन ने जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. टॉप फाइव में देखा जाए तो शंकर लालवानी, रकीबुल हुसैन के बाद मध्यप्रदेश के विदिशा सांसद शिवराजसिंह चौहान 8.21 लाख वाेट, गुजरात के नवसारी सांसद सीआर पाटिल 7.73 लाख वोट और अमित शाह के 7.44 लाख वोट से जीत शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तरप्रदेश के काशी लोकसभा सीट से चुनाव सिर्फ डेढ लाख वोट से जी जीत जाए। इसमें 4 सीटें बीजेपी के खाते में है, जबकि 1 कांग्रेस के नाम रही।

ये भी पढ़ें : Loksabha Election Result : 33 साल बाद दोहराया जनादेश : चौंकाने वाले परिणाम, जनादेश को समझने के लिए 10 बातों को जानना जरूरी

Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव के तहत देश में सबसे ज्यादा वोट से जीत हासिल करने में मध्यप्रदेश के इंदौर में भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 11.72 लाख वोट के अंतर से चुनाव जीता। वहीं, इंदौर में नोटा भी चर्चा में रहा, जहां नोटा को 2 लाख 18 हजार 674 वोट पड़े है। शंकर लालवानी ने बसपा उम्मीदवार संजय सोलंकी को 10,04,077 वोटों से हराया। शंकर लालवानी ने अपना पहला चुनाव बॉम्बे यूनिवर्सिटी में बतौर अध्यक्ष लड़ा था। हालांकि वे हार गए थे। परिवार वो किस्सा याद करते बताता है कि राजनीति में विद्यार्थी परिषद से बाम्बे यूनिवर्सिटी में पहला चुनाव लड़ा था। अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होना थी। चुनाव के एक रात पहले विपक्षी दल से मिले हुए कुछ लोग मुझे हॉस्टल में बुलाने आए। यह कहकर अपने साथ ले गए कि वोटिंग कैसे कराई जाना है, इसकी ट्रेनिंग आपको दे रहे हैं। वह पहला चुनाव था तो भरोसा करके चला गया। वह मुझे सीधे सीएम हाउस ले गए। वहां वोटिंग पूरी होने तक 24 घंटे मुझे बैठाए रखा। तभी से मुझे राजनीति का पहला ककहरा सीखने का मौका मिला कि आंख बंद करके राजनीति में भरोसा नहीं करना चाहिए। लालवानी का बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़ा किस्सा भी है। वे कहते हैं कि तब मैं आरएसएस के लिए सक्रिय था। हल्की फुल्की राजनीति भी शुरू कर दी थी।

Who is Shankar Lalvani : कौन है शंकर लालवानी

Who is Shankar Lalvani : शंकर लालवानी का जन्म 16 अक्टूबर 1961 को इंदौर के जमनादास लालवानी और गौरीदेवी लालवानी के घर हुआ। लालवानी सिंधी समाज से आते हैं। उनका परिवार विभाजन के बाद पाकिस्तान से आकर यहां बस गया था। लालवानी ने 1978 में एमपी बोर्ड से हायर सेकेंडरी की। वीरमाता जीजाबाई प्रौद्योगिकी संस्थान से बी.टेक की डिग्री के साथ स्नातक की डिग्री हासिल की। लालवानी का 10 मार्च 1985 को अमिता लालवानी से विवाह हुआ, लालवानी का एक बेटा है।

Loksabha Election 2024 : कांग्रेस सासंद रकीबुल हुसैन ने भी चौंकाया

Loksabha Election 2024 : इसी तरह दूसरे नम्बर पर रहे कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन ने भी सबको चौंका दिया। कांग्रेस के रकीबुल हुसैन के प्रभाव के चलते एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल का घमंड और वोट शेयर इस सुनामी की प्रचंड लहर में बह गया न केवल अजेय अजमल का दौर खत्म हुआ, बल्कि कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन ने रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत दर्ज की। असम के धुबरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रकीबुल हुसैन ने रिकॉर्ड 10,12,476 वोटों से जीत दर्ज की है। राज्य में कांग्रेस विधायक दल के उपनेता रकीबुल हुसैन ने इस बार सामगुरी विधानसभा क्षेत्र छोड़कर एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल के गढ़ धुबरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा। चुनाव से पहले सबके मन में यह सवाल था कि क्या हुसैन अजमल को हरा पाएंगे, जो लगातार चौथी बार संसद पहुंचने की उम्मीद लगाए बैठे हैं?

Rakibul hussain ने बदरुद्दीन अजमल को दी कड़ी चुनौती

Rakibul hussain : कांग्रेस उम्मीदवार रकीबुल हुसैन ने इस सीट पर पार्टी का टिकट मिलने के बाद बदरुद्दीन अजमल को कड़ी चुनौती दी थी। जब 4 जून को नतीजे घोषित हुए तो रकीबुल हुसैन ने न केवल अजमल को उनके किले से बाहर कर दिया बल्कि 3 बार के सांसद को करारी शिकस्त भी दी। 4 जून की रात को मतगणना पूरी होने के बाद जनता ने जो जनादेश दिया। उसके अनुसार रकीबुल हुसैन को 14,71,885 वोट मिले, जबकि अजमल को 4,59,409 वोट मिले। वहीं एनडीए गठबंधन समर्थित एजीपी उम्मीदवार जाबेद इस्लाम को 4,38,594 वोट मिले।

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में जब रकीबुल हुसैन ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की तो यह चर्चा का विषय बन गया। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के रकीबुल हुसैन को हीरो बताया। मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि रकीबुल हुसैन इस बार असम में लोकसभा चुनाव में हीरो बन गए हैं और यह राष्ट्रीय संदर्भ में एक रिकॉर्ड है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को भी रकीबुल हुसैन जितने लाखों वोट नहीं मिले हैं।

Loksabha Chunav : ये है धुबरी लोकसभा के आंकड़े

Loksabha Chunav : अब बात करते हैं धुबरी लोकसभा के आंकड़ो की, तो वहां कुल मतदाता 26 लाख 60 हजार 827 है, जिसमें से 24.5 लाख लोगों ने मतदान किया, जो मतदान प्रतिशत 92.08 प्रतिशत है। यह भी चौंकाने वाले तथ्य है। यहां सर्वाधिक लोगों ने वोट दिया और कांग्रेस प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाई है।

Election Result Loksabha : इन नेताओं ने भी बड़े मार्जिन से जीत की दर्ज

Election Result Loksabha : हालांकि इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट से 744716 रिकॉर्ड वोटों से कांग्रेस के रमनभाई पटेल को हराया, जबकि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को 8.21 लाख वोटों से जीत हासिल की। अब बात रकीबुल हुसैन के पारिवारिक परिदृश्य की करते हैं, तो उनकी उम्र 59 साल है। उनके पिता का नाम स्व. अल्हाज नूरुल हुसैन है। अभी असम में विधायक है और राजनीति विज्ञान में एमए है।

जनता चाहे जिसे राजा बना दे

अब तक सबसे बडी जीत बडे राजनीतिक लीडर की होती रही है, मगर इस बार इंदौर के शंकर लालवानी व असम के रकीबुल हुसैन ने सबसे बडी जीत हासिल कर इतिहास को पलट दिया। जनादेश ने दिग्गज नेताओं की गलतफहमियां भी दूर कर दी कि जनता अगर ठान ले तो वह जिसे चाहे उसे राजा और जिसे चाहे उसे रंक बनाते देर नहीं करती। यह जीत अन्य राजनीतिक दलों व दिग्गज नेताओं के लिए भी एक सबक से कम नहीं है।

Exit mobile version