Jaivardhan News

Bike Chori : तीन महीने में 12 व पांच दिन में 3 बाइक चोरी, दो बाइक तो थाने के बाहर से ले गए, ग्रामीणों में रोष

Untitled 2 copy https://jaivardhannews.com/bike-chori-12-bikes-stolen-in-three-months/

Bike Chori : केलवा थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरों का बड़ा गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहा है। हैरत की बात यह है कि चोरों ने पुलिस थाने के बाहर और आसपास इलाकों को भी नहीं छोड़ा और थाने के बाहर खड़ी बाइक को भी चोरी कर ले गए। इसके साथ ही क्षेत्र में तीन माह में 12 से अधिक बाइक चोरी हुई है, लेकिन पुलिस अब तक चोरों का सुराग नहीं लगा पा रही है। बाइक चोरी की वारदात कस्बे में जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी खाली है। बाइक चोरी के मिल आंकड़ों के अनुसार कस्बे में पिछले 3 माह में बाइक चोर गिरोह ने 12 बाइक चोरी की है। इसके साथ ही पिछले पांच दिन में तीन बाइक केलवा बस स्टैंड से चोरी हो गई। चोर गैंग आबादी वाले क्षेत्र और व्ययस्तम इलाकों में वारदात को अंजाम दे रहे है। बाइक चोरियों की बढ़ती घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

Rajsamand news : 11 से दोपहर 2 बजे के बीच दे रहे वारदात को अंजाम

बाइक चोर इतने शातिर है के पलक झपकते ही बाइक चोरी कर ले जाते है। यह गैंग सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाती है। केलवा थाने के पास ही बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। 11 मार्च को केलवा थाना के सामने नेशनल हाईवे 8 पर सर्विस लाइन पर शंभूलाल पुत्र केसूलाल भोई किराना की दुकान पर घरेलू सामग्री लेने के लिए बाइक खड़ी की थी। दुकान पर सामग्री लेने में व्यस्त था। इस दौरान पलक झपकते ही सिर्फ 5 मिनट में ही उसकी बाइक चोरी हो गई। इसी प्रकार 16 अप्रैल को केलवा थाना के पास बनी चाय की थड़ी के बाहर ख्यालीलाल पुत्र भीमराज भील जो सुबह साढ़े आठ बजे बाइक खड़ी करके बस से राजसमंद गया। वापस दोपहर दो बजे लौटकर आया तो उसकी बाइक चोरी हो गई।

ये भी पढ़ें : Rajsamand : बाइक चोरी का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार कर पुलिस ने 6 बाइक की बरामद

Rajsamand Police : इनकी बाइक हुई चाेरी

पुलिस ने कहा जल्द पकड़ लेंगें

क्षेत्र में बढ़ती बाइक चोरियों के लिए टीम का गठन कर रखा है। जो सीसीटीवी फुटेज मिले है, उसके आधार पर चोरी की तलाश की जा रही है। जल्द ही बाइक चोर गिरोह को पक लिया जाएगा।

ओम सिंह, थानाधिकारी केलवा
Exit mobile version