Jaivardhan News

Bike Theft Arrested : राजसमंद शहर से बाइक चुरा ले गया हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने जेल से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bike Theft Arrested 1 https://jaivardhannews.com/bike-theft-arrested-incident-in-rajsamand/

राजसमंद शहर में बाइक चोरी के मामले में कांकरोली थाना पुलिस ने भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। हिस्ट्रीशीटर से राजसमंद के एरिगेशन गार्डन से 10 जून 2024 को बाइक चुराई थी और बाद में किसी मामले में रायपुर में पकड़ा गया, तो बाइक चोरी भी कबूल कर ली। इस पर कांकरोली पुलिस ने जरिए प्रोडक्शन वारंट से गंगापुर उप कारागृह से गिरफ्तार कर लिया। Rajsamand news Today

Rajsamand Police Action : कांकरोली थाना प्रभारी हनुवंत सिंह सोढा ने बताया कि मोही निवासी पकंज पुत्र राजमल टेलर 10 जून 2024 को राजसमंद के एरिगेशन उद्यान में घुमने के लिए पहुंचा, जहां शाम करीब छह बजे बाइक खड़ी कर उद्यान में घुमने गया और एक घंटे बाद वापस लौटने पर बाइक नहीं मिली। बाद में पीड़ित ने कांकरोली थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दे दी। चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए एसपी मनीष त्रिपाठी, एएसपी महेंद्र कुमार पारीक व डीएसपी विवेकसिंह राव के सुपरविजन में स्पेशल टीम का गठन किया। सहायक उप निरीक्षक बहादुरलाल, कांस्टेबल थानाराम, कैलाश व हरीशंकर की टीम द्वारा बाइक चोरी के बारे में तहकीकात की जा रही थी। इसी बीच भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाने में प्रकरण संख्या 136/2024 के तहत गिरफ्तार रायपुर घाटी (भीलवाड़ा) निवासी कालू उर्फ कालूराम उर्फ राज (24) पुत्र शांतिलाल डाकोत और डिंगरोल (आमेट) निवासी सद्दीक (38) पुत्र मिठू खान गिरफ्तार हुए, तो राजसमंद से चुराई गई बाइक कबूल कर ली। सूचना पर कांकरोली थाना पुलिस ने न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी करवाया। फिर गंगापुर उप कारागृह से कालू उर्फ कालूराम डाकोत व सद्दीक खान को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से चोरी की बाइक को बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपियों से बाइक चोरी के अन्य मामलों में भी गहन पूछताछ की जा रही है। साथ ही उन्हें न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई चल रही है।

ये भी पढ़ें : चाकू से हमला करने के पीछे की चौंकाने वाली कहानी, मामूली बात पर रची ऐसी साजिश

Rajsamand news today : हिस्ट्रीशीटर पर चोरी, लूट के 22 प्रकरण दर्ज

Rajsamand news today : कांकरोली थाना प्रभारी हनुवंत सिंह सोढा ने बताया कि बाइक चोरी में गिरफ्तार कालू उर्फ कालूराम डाकोत के खिलाफ राजसमंद व भीलवाड़ा जिले के विभिन्न थानों में 22 प्रकरण दर्ज है। इसीलिए रायपुर थाना पुलिस द्वारा उसे हिस्ट्रीशीटर घोषित कर रखा है। बताया कि कांकरोली थाने के अलावा आमेट, कुंवारिया, रायपुर व गंगापुर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ चोरी, नकबजनी, लूट, मारपीट के मामले दर्ज है। Bike Theft

Exit mobile version