Jaivardhan News

Bike Thief Caught : बाइक चोरी के दो शातिर आरोपी पुलिस ने पकड़े, नशे की तलब के लिए चुराना कबूला

Bike chori rajsamand https://jaivardhannews.com/bike-thief-caught-2-arrested-two-bike-thieves/

bike thief caught : शहर व देहात में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर अलर्ट पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक बाइक चोरी का पर्दाफाश करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस द्वारा राजसमंद शहर में अन्य चोरी की वारदातों को लेकर भी गहन पूछताछ की जा रही है। दोनों युवक नशे के आदी है और नशे की तलब पूरी करने के लिए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

Kankroli Police Station : थाना प्रभारी हनवंतसिंह सोढा ने बताया कि 11 सितंबर 2022 को धोरा मोहल्ला पीपली चबुतरा कांकरोली निवासी सिद्धार्थ (29) पुत्र विक्रम पालीवाल ने कांकरोली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि वह बाइक लेकर 9 सितंबर 2022 को सनसिटी, कांकरोली गया, जहां पर उसने बाइक को रामलाल जाट के पास वाली गली में खड़ी कर दी। फिर वह अन्य दोस्तों के साथ रात करीब साढे़ 10 बजे तक घूमने चला गया। जब वह वापस बाइक लेने पहुंचा तो बाइक वहां नहीं थी। उसके बाद पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उसके बाद हाल ही में जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा दुपहिया वाहनों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पारीक व राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक विवेकसिंह के सुपरविजन में कांकरोली थाना प्रभारी हनवंत सिंह सोढ़ा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस द्वारा सभी मुखबिर अलर्ट किए, जिसके तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस को बाइक चोरी के संबंध में अहम तथ्य हाथ लगे। इस पर पुलिस ने गहन तहकीकात करते हुए संदिग्ध गतिविधि पर छापरखेड़ी, केलवा निवासी रतनलाल (20) पुत्र अमरलाल कीर और धनजी का खेड़ा, केलवा निवासी मोहन उर्फ माेनू (19) पुत्र हीरालाल भील को हिरासत में लेकर थाने पर लाए, जहां सख्ती से पूछताछ की गई। पहले तो आरोपियों ने टालमटोल के प्रयास किए, मगर जब पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया तो दोनों आरोपी रतनलाल कीर व मोहन उर्फ माेनू भील ने बाइक चोरी करना कबूल कर लिया। उसके बाद पुलिस टीम द्वाा उसकी निशानदेही से बाइक बरामद कर ली।

Bike theft : शौक मौज पूरे करने के लिए चुराई थी बाइक

Bike theft : कांकरोली थाना प्रभारी हनवंतसिंह सोढा ने बताया कि बाइक चोरी पर गिरफ्तार रतनलाल कीर व मोहन उर्फ माेनू भील से गहन पूछताछ की गई। इस पर आरोपियों ने बताया कि अपना शौक पूरा करने, मौज मस्ती एवं नशे की तलब पूरी करने के लिए बाइक चोरी की। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि इनकी भूमिका अन्य चोरी की वारदात में भी हो सकती है। इसके तहत गहन अनुसंधान पुलिस द्वारा किया जा रहा है। इसके तहत आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश हुए।

Crime News Rajsamand : कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम

बाइक चोरी में आरोपियों को गिरफ्तार करने में कांकरोली थाना प्रभारी हनवंत सिंह सोढा के अलावा सहायक उप निरीक्षक शंभूसिंह, हैड कांस्टेबल नरेंद्रसिंह, कांस्टेबल महेन्द्र, मिन्टू कुमार, किशनलाल व सुरेन्द्र आदि शामिल है। इसमें भी कांस्टेबल महेन्द्र के खास प्रयास रहे।

Exit mobile version